home page

Electric Vehicles की सेल में उछाल, भारत में बढ़ी डिमांड, 2025 में बन सकता है इतिहास

इंडिया में Electric Vehicles की sale में 27 % की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वहीं साल 2023 में 15, लाख 32 हज़ार ,389 Units Electric Vehicles की sale हुई थी,वहीं साल 2024 में CY23 की तुलना में देखा जाए तो 4 लाख 16 हज़ार ,728 Units ज्यादा Vehicles बिके हैं
 | 
electric vehicle demand

भारत के बाज़ार में Electric Vehicles की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है,साल 2024 में Electric Vehicles की सेल ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.जानकारी के मुताबिक  2024 में 19 लाख 49 हज़ार114 Units EV Product की सेल हुई है,बता दें कि इस हिसाब से अगर देखें तो  हर दिन 5 हज़ार 325 Electric Vehicles बिके. वहीं साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में Electric Vehicles की सेल कुछ कम हुई, अगर ऐसा नहीं होता तो ये आंकड़ा करीब 20 लाख के पार जा सकता था, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की 2025 में Electric Vehicles पिछले साल से भी ज्यादा बिकेंगे.

Electric Vehicles की सेल में उछाल

इंडिया में Electric Vehicles की sale में 27 % की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वहीं साल 2023 में 15, लाख 32 हज़ार ,389 Units Electric Vehicles की sale हुई थी,वहीं साल 2024 में CY23 की तुलना में देखा जाए तो 4 लाख 16 हज़ार ,728 Units ज्यादा Vehicles बिके हैं, बता दें कि पिछले साल यानी 2024 में सबसे ज्यादा Electric Vehicles की sale festive seasonअक्टूबर में हुई थी, रिपोर्ट के मुताबिक इसमें दो लाख से ज्यादा EV Products बिके हैं, जो काफी अच्छा माना जा रहा है.

सबसे ज्यादा इन Vehicles का जलवा

Electric Vehicles में सबसे ज्यादा two-wheelers की डिमांड है, autocar pro की रिपोर्ट के मुताबिक, Electric Vehicles की सेल का 59 %, हिस्सा two-wheelers वाहन ही हैं. इसके बाद 35 % शेयर three wheelers वाहनों का है. मार्केट में Electric Three-Wheelers की डिमांड बढ़ने के साथ ही drivers की संख्या भी काफी बढ़ी है, वहीं Electric Vehicles की sale में 5 %  हिस्सा Passenger Vehicles का भी है, जो काफी सही चल रहा है,साल 2024 में 11 लाख 48 हज़ार 575 Units Two-Wheelers की sale हुई, साल 2023 की तुलना में 33  % ज्यादा है, CY2023 में 8 लाख 60हज़ार ,418 units Electric Two-Wheelers sale हुए थे. साथ ही Electric Three-Wheelers की sale में भी 18 % का इजाफा हुआ है.2024 में 6लाख ,91 हज़ार ,323 Units Three wheelers sale हुए. वहीं Passenger Vehicles के 22 %  बढ़ोतरी के साथ 89 हज़ार ,827 product बिके, इसके बाद Light Passenger Vehicles की 9 हज़ार ,241 units sale हुई है.

Electric Buses की बिक्री में इजाफा

वहीं अगर देश में बसों की बात करें तो electric buses की बिक्री में 59 % का इजाफा हुआ है, बता दें कि साल 2023 में जहां 2 हज़ार 397 electric buses की बिकी थीं, वहीं 2024 में 3 हज़ार ,822 buses की sale हुई है. Heavy Goods Vehicles के 220 model और Light Good Vehicles के 5 हज़ार 996 units sale हुई हैं, साथ ही  110 Vehicles भी अलग से बिके हैं,  जानकारों का मानना है कि 2025 में बिक्री इतनी ज्यादा होगी कि पिछले साल को भी फेल कर देगी.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now