इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान है तो हौंडा ने लांच कर दिया है नया Activa e मॉडल, शुरू हो चुकी है बुकिंग
Honda Activa E में क्या कुछ खास होगा
सितम्बर माह में लांच इस मॉडल में कंपनी ने कई ख़ास फीचर दिए है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, की लेस इग्निशन , LED लाइट्स, राइडिंग मोड (ECO , Standard , sports राइडिंग मोड) दिए है। इसके साथ इसमें कनेक्टिविटी के लिए WIFI सिस्टम भी दिया गया है। कंपनी ने इसमें टेल लाइट्स LED दी है इसके साथ इंडीकेटर्स में भी LED लाइट दी है। इसमें 7 इंच TFT स्क्रीन दी गई है इसमें प्रोसेसर कोर्टेक्स A 72 क्वाडकोर दिया गया है साथ में इसमें 32GB का स्टोरेज एवं 6GB की रेम भी दी गई है। ये एंड्राइड ऑपरेटिंग डेशबोर्ड है ।
नेविगेशन , लाइव ट्रैकिंग, OTA अपडेट , साइड स्टैंड इन्हीबिटर जैसे ख़ास फीचर भी इसमें दिए गए है। इसके साथ ही इसमें डेशबोर्ड ऑटो ब्राइटनेस , कॉल एंड म्यूजिक कण्ट्रोल, स्मार्ट की, स्मार्ट फंड, स्मार्ट सेफ , स्मार्ट अनलॉक जैसे फीचर भी इसमें मिलते है।
5 अलग अलग कलर में होगी उपलब्ध
मार्किट में Honda की ये ई एक्टिवा अलग अलग 5 कलर में उपलब्ध होने वाली है। इसमें पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी वाइट, पर्ल सीरेनिटी ब्लू, मैट फॉगी सिल्वर मैटलिक और पर्ल इग्नेओस ब्लैक कलर होने वाले है। कंपनी इस ई स्कूटर पर 50000kms / 3 साल की वारंटी दे रही है।
बैटरी एवं परफॉरमेंस
इस मॉडल में मोटर PMSM टाइप की दी गई है। जो की 6 kW की पीक पावर और 22 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने वाली PMSM मोटर है , इसमें 2 बैटरी 1.5 kWh की स्वैपेबल लिथियम-आयन बैटरियाँ, जो कुल 3 kWh पावर बैकअप देती है। एक बार चार्जिंग के बाद ये 102 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसकी टॉप स्पीड 80kmph तक है। कंपनी चार्जिंग के लिए इसमें फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे रही है जिससे करीब 2.5 घंटे में बैटरी को फुल किया जा सकता है जबकि नार्मल चार्जिंग के लिए इसमें 4-5 घंटे का समय लगेगा।