मार्किट में आने वाली है हुंडई की नई EV कार, दमदार फीचर होंगे शामिल
Hundai Creta EV मॉडल में क्या हो सकती खुबिया
क्रेटा EV का मॉडल पहले ही लांच क्रेटा मॉडल की तरह ही हो सकता है लेकिन इसमें बाहरी हिस्सों में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। इसे क्लोज ग्रिल, ब्लू हाई लाइट्स, एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स के साथ एलईडी हेडलैम्प और टेललाइट जैसे फीचर इस EV को और भी खूबसूरत बनाएंगे। इस कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके साथ ही ब्लू लिंक फीचर के साथ इसमें प्रीमियम एम्बिएंट लाइटिंग, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट भी कंपनी दे सकती है।
कार में बैटरी एवं परफॉरमेंस
Hundai की इस नई EV में 400 - 452 किलोमीटर की रेंज एक बार चार्ज में मिल सकती है। हालाँकि इन सबकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हम यहाँ पर संभावित फीचर बता रहे है। इस EV कार में 50kWh पावर की लिथियम आयन बैटरी जो की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा जाएगी। नार्मल चार्जिंग में इस कार में 6 से 8 घंटे का टाइम हो सकता है। कार में 6 एयरबैग्स , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ESC सिस्टम यानि की इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी सिस्टम, 360 कैमरा, एडवांस ड्राइविंग अस्सिटेंट सिस्टम जैसे ख़ास फीचर शामिल हो सकते है।
इन कारो से होगा मुकाबला
मार्किट में कई कंपनी की EV कार मौजूद है इसमें MG , महिंदा, KIA एवं अन्य कम्पनी की कार मौजूद है। Hundai की EV Creta का मुकाबला टाटा की नेक्सॉन EV मैक्स, MG के ZS ईवी एवं Kia की EV 5 के साथ हो सकता है, हुंडई की कारो का मार्किट में जबरदस्त क्रेज भी है। कंपनी नए नए मॉडल मार्किट में लांच कर रही है और अभी लांच होने वाली ये EV मार्किट में पहले से ही पॉपुलर क्रेटा मॉडल की EV मॉडल होने वाली है तो इसको लेकर लोगो काफी टाइम से इंतजार कर रहे है। हुंडई इस कार में लेवल 2 ADAS और साथ में पैनारॉमिक सनरूफ का फीचर भी दे सकती है।
मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में हो सकती है पेश
मीडिया जानकारी के मुताबिक हुंडई अपने इस नए EV क्रेटा मॉडल को दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। जो की 17 से 22 जनवरी के दौरान आयोजित होने वाला है। इसके साथ ही मारुती भी मार्किट में EV को लांच करने जा रही है। मारुती e-Vitara मॉडल को लांच करने वाली है। जो हुंडई की क्रेटा EV का मुकाबला कर सकती है।
Get ready for the ultimate reveal! Electric is now CRETA! Stay charged for the exciting updates ahead!#Hyundai #HyundaiIndia #ILoveHyundai #CRETAElectric #ElectricIsNowCRETA pic.twitter.com/DbIw3xpFzJ
— Hyundai India (@HyundaiIndia) January 1, 2025
Note : कंपनी ने आधिकारिक पुष्टि कार फीचर को लेकर अभी तक नहीं की है।