home page

इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है प्लान तो ये है देश में सबसे अधिक बिकने वाली EV कार, किफायती दामों में दमदार रेंज

MG एक्साइट (Excite) ₹13.50 लाख रु , एक्सक्लूसिव (Exclusive) ₹14.50 लाख एवं एसेंस (Essence) ₹15.50 लाख रु की कीमत में है। कंपनी ने इसको सितम्बर 2024 में लांच करने के बाद अक्टूबर माह में करीब 3116 यूनिट की बिक्री की थी
 | 
MG Windsor EV
देश में EV मार्किट काफी तेजी के साथ ग्रो कर रहा है। कई बड़ी कंपनी इस सेक्टर में उतर चुकी है जो दमदार मॉडल को लांच कर रही है और भारतीय बाजारों में इसकी अच्छी खासी मांग भी है। लोगो को इन कंपनी के इलेक्ट्रिक मॉडल पसंद भी आ रहे है। अभी जनवरी माह में हुंडई की EV आने वाली है। इसके साथ ही इस साल मारुती की भी E विटारा आने वाली है और भी कई कंपनी की कार आने वाली है। लेकिन साल 2024 में जो सबसे अधिक बिकने वाली EV कार है वो मारुती, महिंद्रा या हुंडई की नहीं बल्कि MG की है। MG विंडसर EV देश में सितम्बर 2024 में लांच हुई थी। इसकी ख़ास डिज़ाइन एवं बेहतरीन फीचर के कारण ये लोगो को काफी पसंद आ रही है। साल 2024 में लोगो के बीच इस कार का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। 

सितम्बर से दिसम्बर तक सबसे अधिक बिकने वाली EV 

JSW MG मोटर इंडिया ने सितम्बर माह में इस कार को लांच किया था और साल 2024 के इन तीन महीनो में इस कार के 10000 से अधिक यूनिट की बिक्री की गई थी। ये साल 2024 में तीन महीनो के दौरान सबसे अधिक बिकने वाली कार बन चुकी है। इसका कारण ये भी है की कार की कीमत भी कम होने के साथ साथ इसकी रेंज भी काफी अच्छी है। और इसके साथ ही कंपनी सर्विस भी काफी अच्छी होने से कस्टमर को विश्वास बना हुआ है। इसके तीन अलग अलग मॉडल मार्किट में है। इसमें एक्साइट, एक्सक्लूसिव, एवं एसेंस मॉडल मौजूद है।

इनके शौरूम कीमत की बात करे तो एक्साइट (Excite) ₹13.50 लाख रु , एक्सक्लूसिव (Exclusive) ₹14.50 लाख एवं एसेंस (Essence) ₹15.50 लाख रु की कीमत में है। कंपनी ने इसको सितम्बर 2024 में लांच करने के बाद अक्टूबर माह में करीब 3116 यूनिट की बिक्री की थी इसके बाद नवंबर माह में बिक्री 3144 यूनिट एवं दिसम्बर माह में कुल बिक्री 10 हजार यूनिट को पार कर गई थी। इस तरह इन तीन महीनो में देश में सबसे अधिक बिक्री वाली EV ये कार बन चुकी है। 

MG Windsor EV इंटीरियर एवं परफॉरमेंस 

मार्किट में ये काफी दमदार मॉडल है क्योकि इसमें काफी खास फीचर है। MG ने इसमें चार्जिंग सिस्टम काफी जबरदस्त दिया है। इसमें DC फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया है जो की बैटरी को 55 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकता है हालाँकि इसमें जो AC चार्जर है उसके साथ इसमें 6 घंटे से अधिक का समय बैटरी को फुल चार्ज होने में लगता है। इस कार में जो मोटर सिस्टम दिया गया है वो 100 kW (134 BHP) की अधिकतम पावर और 280 Nm का टॉर्क के साथ है जो की कार को 150 किमी/घंटा की रफ़्तार दे सकता है। इसके साथ ही इसमें 38 kWh की लिथियम-आयरन फॉस्फेट बैटरी है, जो सिंगल चार्ज पर 331 किमी की प्रमाणित रेंज देती है। 

 कंपनी इस कार में अलग अलग तीन मॉडल प्रोवाइड करवाती है। इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड्स दिए गए है जो की रोड के हिसाब से ड्राइवर खुद से एडजेस्ट कर सकता है। इसके इंटीरियर में 135° रीक्लाइन होने वाली एरो-लाउंज सीट्स मिलती है। इसके साथी इसमें इन्फिनिटी ग्लास रूफ मिलती है जो प्रीमियम लुक देती है। इस कार में एडवांस EV ग्रिल और एयरोडायनामिक व्हील्स एवं आकर्षक LED हेडलाइट्स और DRLs। शामिल है। 

इसके साथ ही इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानि की ADAS , क्रूज कण्ट्रोल, लेन किपिन असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम है। साथ में इसमें 10.25-इंच का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले सिस्टम, 360 कैमरा सिस्टम, वौइस् कमांड फंक्शन  और फ़ोन के लिए I - स्मार्ट EV एप्लीकेशन भी मिलता है जिसमे बैटरी एवं चार्जिंग एवं रेंज की जानकारी ली जा सकती है और भी कई फीचर इसमें शामिल है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम एवं बच्चो की सुरक्षा के लिए ISOFIX माउंट्स दिया गया है और इसमें 6 एयर बैग्स मिलते है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now