home page

महिंद्रा थार बनी भारत के लोगों की पहली पसंद,क्या हैं इस कार की खासियत जानिए

बाइक में रॉयल इनफील्ड एवं कार के मामले में महिंद्रा की थार लोगो को काफी पसंद है, और मार्किट में इस कार की मांग भी काफी अधिक चल रही है, ये ऑफ रोड टूर के लिए काफी बेहतरीन कार है। जिसके कारण लोगो की पहली पसंद भी बनी हुई है। 
 | 
mahindra thar

महिंद्रा थार एक ऐसी कार जिसका हर कोई दीवाना है, भारत में शायद ही कोई ऐसा हो थार को पसंद ना करता हो, बता दे कि पिछले साल महिंद्रा एंड महिंद्रा ने thar rocks को लांच किया था l बता दे कि यह कार अपनी दमदार डिजाइन के लिए जानी जाती है और off-roading भी जानी जाती है, खास बात यह है कि युवाओं में इस कार के लिए अच्छी खासी डिमांड देखी जा रही है l जिससे इस कार की खपत ज्यादा हो रही है और कंपनी waiting period पर जा रही है l गौर कीजिए कि अगर आप भी इस कार को लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपको कितने टाइम बाद मिलेगी यह जानना बहुत जरूरी है l 

महिंद्रा थार आखिर क्यों हैं इतनी ख़ास

Mahindra Thar Rocks के अलग-अलग वेरिएंट 4x2 और 4x4 के लिए  अलग waiting period है l इसके Fuel Tile Diesel or Petrol Model के लिए waiting भी अलग है, जिससे कर खरीदारों को काफी लंबे समय तक वेट करना पड़ रहा है,एक रिपोर्ट के मुताबिक ,diesel automatic 4x2 के लिए एक साल का waiting period है वहीं ivory interior के साथ 4x4 diesel automatic variant की delivery आपको मिल जाएगी, साथ ही Alava Mocha Interior के साथ Diesel 4x4 automatic पर कम से कम 8 से 9 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है l 

Mahindra Thar rocks an off-road SUV है, बता दें कि इस गाड़ी का Mahindra Thar rocks an off-road SUV केवल 2-व्हील ड्राइव के साथ लाया गया है l इस एसयूवी में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है. इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन पर 162 hp की पावर और 330 Nm का टॉर्क मिलता है. इसके अलावा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर 177 hp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट होता है l महिंद्रा थार रॉक्स में 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी शामिल है, जिससे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन पर 152 hp की पावर मिलती है और 330 Nm का टॉर्क जनरेट होता है,इसके साथ ही डीजल इंजन के वेरिएंट्स में 4WD का ऑप्शन भी मिलता है l 

महिंद्रा थार रॉक्स की क्या है कीमत

महिंद्रा थार रॉक्स सात कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है l इस कार में 26.03-सेंटीमीटर की ट्विन डिजिटल स्क्रीन दी गई है, इस एसयूवी की एक्स-शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 22.49 लाख रुपये तक जाती है l  आपको बता दे कि भारत में इस एसयूवी के दीवानों में बच्चे और महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। ऐसा हम नहीं दिसंबर 2024 के आंकड़े बता रहे हैं l महिंद्रा थार ब्रैंड के थार और थार रॉक्स की कुल 7,659 यूनिट बिकी, जो कि एक साल पहले दिसंबर 2023 की 5,793 यूनिट के मुकाबले 32 फीसदी ज्यादा है। बीते साल 5 दरवाजों वाली थार रॉक्स की लॉन्चिंग के बाद से हालाक बेहतर ही हुए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now