मारुती सुजुकी लांच करने वाली है E Vitara EV, जनवरी 2025 ऑटो एक्सपो में होगी पेश
![e vitara](https://nflspice.com/static/c1e/client/122375/uploaded/58c21ee227e3bb9f0ac9366f5c4bfc7e.jpg)
जनवरी में होगा ऑटो एक्सपो
साल के पहले महीने जनवरी 2025 में दिल्ली में 17 जनवरी के दौरान भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो होने जा रहा है। जिसमे अलग अलग कंपनी अपने व्हीकल मॉडल को पेश करने वाली है। इसमें हुंडई की क्रेटा EV भी शामिल होने वाली है। और इसी एक्सपो में मारुती भी अपने इस इलेक्ट्रिक कार मॉडल को पेश कर सकती है। मारुती सुजुकी की ये इलेक्ट्रिक कार भारत में पहली इलेक्ट्रिक SUV होने वाली है। मारुती की तरफ से लांच की जा रही इस इलेक्ट्रिक कार के साथ ही इलेक्ट्रिक कार मार्किट में मारुती का दबदबा बढ़ेगा। देश में फ़िलहाल मारुती सुजुकी लोगो की पहली पसंद बनी हुई है। और अब इसके इलेक्ट्रिक कार वर्शन को लेकर भी लोग उत्साहित है।
eVitara में क्या कुछ खास
मारुती eVitara को ग्लोबल एक्सपो में पेश करने वाली है तो इसमें काफी कुछ ख़ास होने वाला है। जबरदस्त लुक के साथ पॉवरफुल परफॉरमेंस के लिए कार में काफी कुछ ख़ास फीचर शामिल किये गए है। eVitara में फ्रंट ग्रिल में द ग्रिल के साथ स्पोर्टी फेशिया दिया गया है जो इसको जबरदस्त लुक देता है। हेड लाइट्स Y आकार के LED DRLS एवं फॉग लाइट्स और बुल बार के आकार में ओपनिंग के साथ मजबूत बम्पर है, इसमें चंकी व्हील आर्च और मोटी क्लेडिंग है। ई विटारा में ड्यूल डेशबोर्ड स्क्रीन डिस्प्ले सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल, 360 डिग्री कैमरा सेटअप, ऑटो होल्ड फंक्शन, लेवल 2 ADAS सिक्योरिटी सिस्टम, वेंटलिटेड फ्रेंड सीट्स, फ़ोन के लिए वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी इसमें शामिल होने वाले है।
बैटरी सिस्टम
मारुती सुजुकी ने इस कार में काफी दमदार बैटरी दी है। इसमें दो बैटरी पैक उपलब्ध हो सकते है। एक 49kWh बैटरी पैक होगा जो की केवल 2WD कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा जबकि दूसरा बैटरी पैक 61kWh का हो सकता है जो की WD और 4WD दोनों ड्राइवट्रेन दोनों में शामिल होगा। हालाँकि कंपनी इस मॉडल को लेकर अधिक जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन जारी टीज़र में कार का लुक काफी जबरदस्त नजर आ रहा है। मारुति सुजुकी की eVitara भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आधुनिक डिज़ाइन, उन्नत फीचर्स और विभिन्न बैटरी विकल्पों के साथ आती है। ई-विटारा के टीजर रिलीज के मौके पर कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि ई-विटारा सस्टेनेबल मोबिलिटी और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन के प्रति हमारे कमिटमेंट को दिखाता है।