home page

देश की राजधानी में सजेगा टॉप-5 इलेक्ट्रिक कारों का मेला, डिजाइन और फीचर्स देखकर आप हो जाएंगे हैरान

मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहा है,  ग्लोबल एक्सपो में सबसे खास 'Maruti Suzuki e Vitara 'होगी l ऐसा इसलिए है क्योंकि मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के साथ इस मेगा सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। इस ई-विटारा में नए मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।
 | 
globle expo delhi

इस साल मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहा है। इस खास ग्लोबल एक्सपो में दुनिया भर के वाहन निर्माता शिरकत करने जा रहे हैं l इस बार का आयोजन और भी खास इसलिए होगा क्योंकि इलेक्ट्रिक four-wheeler वाहन सबसे ज्यादा देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कार कंपनियां अपने वाहनों को पेश करने को पूरी तरह से तैयार हैं l ऐसे में सबसे ज्यादा लोगों की निगाहें पांच इलेक्ट्रिक कारों पर जरूर होगी जिन्हे इस एक्सपो में उतारा जायेगा l आईए जानते हैं कौन सी होगी वह पांच खास कारे जिन्हें एक्सपो में लाया जाएगा। यह ग्लोबल एक्सपो 17 जनवरी से भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।

Maruti Suzuki e Vitara 

 आपको बता दे इस ग्लोबल एक्सपो में सबसे खास 'Maruti Suzuki e Vitara 'होगी l ऐसा इसलिए है क्योंकि मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के साथ इस मेगा सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। इस ई-विटारा में नए मॉडल का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसका लुक काफी हद तक मारुति Evx से मिलता जुलता है। इसके साथ ही इसमें एलईडी,  रनिंग लाइट आगे के किनारो पर चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई है। वहीं इसके बैटरी पैक को (49kwh और 61kwh) रखा गया है। बड़े बैट्री पैक को ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव का सेटअप दिया गया है।

Hyundai creta electric

 यह इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों की पहली पसंद है l इसमें सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने इसकी कुछ तस्वीरें पहले ही साझा कर दी थी जिसकी वजह से लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वही बात करें इसके बॉडी पैनल में कोई बदलाव नहीं किया गया है,सिर्फ नए सॉफ्ट प्लास्टिक parts देखने को मिल रहे हैं। केट के अंदर 10.25 की स्क्रीन सेटअप को दिया गया है l वहीं इसी के साथ ही पैनोरमिक सनरूफ,360 डिग्री कैमरा व अन्य फीचर्स कंपनी की तरफ से इस कार में दिए जा रहे हैं l इस गाड़ी की सबसे खास बात यह है कि यह मात्र 7.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है  l 

Tata Sierra EV

 टाटा मोटर्स भारत में पहचान बनाने वाली एक मशहूर कंपनी है।वही टाटा मोटर्स इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 2023 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर चुका है और अब बारी है भारत मोबिलिटी एक्सपो में इसको प्रदर्शित करने की l बात करें इसके फीचर्स की तो डिजिटल स्क्रीन, four स्पोक स्टीयरिंग व्हील और तापमान के लिए स्विच के साथ एक टच बटन भी दिया जा रहा है। आगे की तरफ से इस गाड़ी को खास तरह से डिजाइन किया गया है, वहीं पीछे की तरफ से सीटों को स्लाइड और रीक्लिन किया जा सकता है l यह गाड़ी 60 kwh से 80 kwh की क्षमता वाली दो बैटरी पैक के साथ पेश की जा रही है। वही कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की रेंज यह गाड़ी देगी l 

Tata harrier Ev

 आपको बता दे कि टाटा हैरियर का मुकाबला महिंद्र XEV 9e से होगा। हरियर इलेक्ट्रिक ट्विन मोटर सेटअप और व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाली टाटा मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। यह एसयूवी अलग-अलग ट्रैक्शन लेवल से भी लैस होगी l वही संभवत : यह एसयूवी सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की रेंज आपको देगी  l 

Vayve Eva

 जानकारी के मुताबिक पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिकल व्हीकल स्टार्टअप Vayve Mobility ने इस बार भारत मोबिलिटी एक्सपो में नई सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी। इस स्टार्टअप का दावा है कि यह देश की पहली सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार हैं l इस कार को रोजमर्रा की छोटी यात्राओं के परफेक्ट विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।कार की साइज़ की बात करें तो इसकी लंबाई 3060 मिमी, चौड़ाई 1150 मिमी, उंचाई 1590 मिमी और 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है l वही इस गाड़ी की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।
 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now