home page

आम आदमी का साथी बनेगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कब होगा लॉन्च और क्या कुछ रहेगा इसमें खास

मार्किट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की जबरदस्त मांग है, बड़ी बड़ी कंपनी इस क्षेत्र में उतर रही है। जिसके कारण दिन प्रतिदिन नए नए EV मार्किट में लांच हो रहे है। हाल ही में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में लांच हो चूका है। जो काफी दमदार रेंज के साथ किफायती दामों में उपलब्ध होने वाला है। अगर आपका प्लान EV स्कूटर लेने का है तो एक बार इस स्कूटर को विकल्प के रूप में आप देख सकते है। 
 | 
ev scooter

नए दौर के साथ-साथ अब वाहनों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। खासकर दो पहिया वाहनों में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों की जगह अब इलेक्ट्रिक वाहनों ने ले ली हैं l इसी कड़ी में जितेंद्र ईवी ने अपना नया प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम ' unique' हैं l आईए जानते हैं क्या कुछ खास है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में व ग्राहकों के लिए इसमें क्या कुछ दिया गया है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर 'unique' क्यों हैं इतना ख़ास

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के नासिक बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी जितेंद्र ईवी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘यूनिक’ लॉन्च किया है। मॉडर्न टेक्नॉलजी, दमदार डिजाइन और शानदार परफॉर्मेंस के कॉम्बो के रूप में इस स्कूटर को भारतीय बाजार में उतर गया हैं l खास तौर पर आज के ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर इसे बनाया गया है l इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन काफी आकर्षक है। मीडो ग्रीन, डस्क ब्लू, फॉरेस्ट वाइट,  जैसे 5 आकर्षक कलर ऑप्शन स्कूटर में दिए गए हैं l एलईडी हेडलैंप, रेडिएंट हेक्स एलईडी टेल लैंप और ईगलविजन एलईडी ब्लिंकर रात में बेहतरीन विजिबिलिटी के लिए दिए गए हैं l 

 इसके अलावा इस स्कूटर में हाइपरगियर पावरट्रेन है, जो स्कूटर को बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। स्पिन स्विच राइडिंग मोड राइडिंग को और भी आसान बनाता है। इसके 180 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस से गड्ढों वाली सड़कों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। लंबी और आरामदायक सीट लंबी यात्राओं के लिए सही है।

दमदार बैटरी है इसकी पहचान 

इस ख़ास स्कूटर में पावरफुल 3.8 किलोवॉट की LMFP डिटैचेबल बैटरी लगी है, जो कि एक बार फुल चार्ज करने पर 118 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 75 kmph है।इसके साथ ही थर्मल प्रोपेगेशन अलर्ट बैटरी को सुरक्षित रखता है। इस स्कूटर के साथ यूनिकेज दिया गया हैं l यूनिकेज एक मल्टी-पर्पस बैग है, जिसमें आप सामान रख सकते हैं। यूनिकार्ट बूस्टर पंचर होने पर स्कूटर को आसानी से हिलाने में मदद करता है।

क्या है इसकी सही कीमत

मिली जानकारी के अनुसार यूनिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,24,083 रुपये है। इसकी डिलीवरी 15 जनवरी 2025 से शुरू होगी। इसके अलावा कंपनी इस साल अक्टूबर में यूनिक लाइट और यूनिक प्रो जैसे दो और वेरिएंट भी लॉन्च करेगी। कंपनी स्कूटर और बैटरी दोनों पर तीन साल या 50,000 किलोमीटर की वॉरंटी दे रही है। जितेंद्र ईवी का मानना है कि यूनिक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करेगा।
 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now