Royal Enfield का बड़ा फैसला, अचानक बंद की अपनी ये बाइक, युवाओं को लगा झटका
डिमांड कम होने के कारण लिया गया फैसला
जानकारी के मुताबिक कंपनी नहीं है फैसला बाइक की डिमांड कम होने के कारण कंपनी ने अपने इस कलर ऑप्शन को Discontinued करने का फैसला लिया है, खास बात यह है कि कंपनी ने इस वेरिएंट को पिछले साल ही लॉन्च किया था लेकिन डिमांड कम होने के कारण अब कंपनी ने अपनी official website से हटा दिया है, बता दे कि जिसकी कीमत 1 लाख 79 हजार रुपये रखी गई थी,खास बात यह है कि color variant के अलावा military silver black और military silver Red colour ऑप्शन को भी पेश किया गया था, बता दें कि यह बाइक बुलेट 350 की रेगुलर बाइक से थोड़ी महंगी थी जिसके बाद अब इसे बंद कर दिया गया है, सूत्रों के मुताबिक कंपनी अब आगे इसकी जगह कोई और बाइक लॉन्च कर सकती है जिसकी कीमत भी कम होगी.
Royal Enfield की इस बाइक की खासियत
Royal Enfield की इस Bike में air-cooled, 349cc, Single-cylinder J-series इंजन मिलता है, जो 6,100rpm पर 20.2hp की power और 4,000rpm पर 27Nm का torque generated करता है, जानकारी के मुताबिक रेगुलर Bullet की तरह ही इस बाइक में चेसिस और अन्य parts को भी बिना किसी बदलाव के पेश किया गया है, ऐसा इसलिए क्योंकि यह Variant Military Variant पर बेस्ड है, इतना ही नहीं Military silver Variant में पीछे की तरफ भी drum brake, इसलिए युवाओं में इसका काफी क्रेज था,Military silver शेड के fuel tank पर silver colour के pinstripes और Matel से बना Bullet का बैज दिया गया है, यहां सबसे बड़ी बात यह है कि इसे हाथों से पेंट किया गया था, वहीं बाइक में bullet tail lamp के साथ black bodywork भी मिलता है, वहीं कंपनी ने military silver color option को list से हटाकर नया Black battalion color option में एड कर दिया है, फिलहाल कंपनी के इस डिसीजन लोगों के मन यानी की युवा वर्ग को काफी धक्का लगा है ।