टाटा की इस SUV का मार्किट में दबदबा, बड़ी बड़ी कंपनी की कार को दे रही है टक्कर
मारुति सुजुकी एक भारतीय निर्माता ऑटोमोबाइल कंपनी है। वही इस कंपनी का एक अलग ही इतिहास रहा हैं l साल 1981 में इस कंपनी ने भारत में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई l उस दौर से लेकर अब तक कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा हैं l मगर अब समय के साथ- साथ लोगो की पसंद भी बदल चुकी हैं l जो गाड़ियां टॉप 5 बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में पहले पायदान मे रहती थी वह अब नहीं हैं l मार्केट में एक ऐसी सस्ती SUV भी है जो न सिर्फ मारुति सुजुकी पर बल्कि Hyundai पर भी भारी पड़ गई हैं l यही वजह है कि इस कार ने बेस्ट सेलिंग गाड़ियों की लिस्ट में पहले पायदान पर जगह बना ली है, आइए जानते हैं कि कौन सी है ये गाड़ी?
किस कंपनी ने बाजी मारी
आपको बता दे कि जब भी (Best selling ) गाड़ियों की बात आती थी तो टॉप 5 बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में नंबर वन पायदान पर Maruti Suzuki का नाम आता था, लेकिन अब मारुति सुजुकी से ये ताज टाटा मोटर्स ने ले लिया है l जी हां,हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिससे पता चला है कि ग्राहकों की पहली पसंद टाटा मोटर्स है l इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि टाटा मोटर्स की पॉपुलर (SUV PUNCH )ने साल 2024 की मार्किट मे धमाल मचा दिया l जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इस एसयूवी की 2.02 लाख यूनिट्स की बिक्री की है l वहीं, दूसरे पायदान पर Maruti Suzuki WagonR रही जिसकी 1.91 लाख यूनिट्स बिकी l इन दोनों कंपनियों के अलावा इसके अलावा टॉप 5 की लिस्ट में इन दोनों गाड़ियों के अलावा Ertiga, Brezza और Hyundai Creta ने भी जगह बनाई है l वही बात करे टाटा के इस सेल्स आंकड़ों में 77 फीसदी योगदान Tata Punch CNG का रहा, पंच के सीएनजी वेरिएंट की 1.20 लाख से ज्यादा गाड़ियां ग्राहकों ने पसंद की हैं l
टाटा एसयूवी पंच क्यों है ग्राहकों की पहली पसंद
जानकारी के अनुसार टाटा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में आराम से 5 लोग बैठ सकते हैं l वही इसका बूट स्पेस 366 लीटर ,साथ ही इसमें 187 mm का ( ground clearence )भी मिलता है l Tata Punch में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है,जो 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है l इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT का option भी दिया गया हैं l इसका CNG वेरिएंट इसी इंजन को यूज करता है l हालांकि, इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, ये CNG मोड 73.5 PS की पावर और 103 Nm टॉर्क जनरेट करता है l
वहीं (safety ) के लिहाज से भी यह गाड़ी बेहद ही शानदार हैं l (rear parking sensor ), एक रियर-व्यू कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और ISOFIX एंकर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं l इसके अलावा इस SUV में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटोमैटिक एसी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं l
एसयूवी पंच की क्या है सही कीमत
टाटा मोटर्स की इस एसयूवी के कुल 31 वेरिएंट्स हैं, इस गाड़ी की कीमत 6 लाख 12 हजार 900 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. वहीं, इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट के लिए 10 लाख 14 हजार 900 रुपये (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे l रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स की ये बेस्ट सेलिंग एसयूवी पेट्रोल (मैनुअल) पर 20.09km/l, पेट्रोल (ऑटोमैटिक) पर 18.8km/l तो वहीं सीएनजी पर एक किलोग्राम में 26.99 किलोमीटर तक का माइलेज देती है l जो इसे अपने आप में ही खास बनाती है l