Yezdi New Motorcycle - यजदी ने मार्किट में फिर से दस्तक दे दी है और जो लोग येजदी की बाइक के चाहने वाले है उनके लिए तो ये बहुत ही ख़ुशी का मौका होने वाला है। एक जमाना वो भी था जब भारत में यजदी का जलवा हुआ करता था। फिर धीरे धीरे रॉयल इनफील्ड और बाकि दूसरी सस्ती और किफायती बाइक्स ने इसकी जगह ले ली। लेकिन यजदी ने हार नहीं मानी और एक बार फिर से मैदान में आ चुकी है। येजदी की तरफ से अपनी तीन बाइक को मार्किट में पेश किया है जिसमे Roadster, Scrambler और Adventure शामिल है और कंपनी ने तीनों ही बाइक को काफी शानदार डिज़ाइन ओर बेहतरीन इंजिन के साथ में पेश किया है। यजदी की ये तीनों बाइक आधुनिक फीचर्स के साथ में लैस है। चलिए जानते है की यजदी की कौन सी बाइक में आपको क्या क्या फीचर्स मिल रहा है।
Yezdi Roadster Bike
यजदी की तरफ से अपनी Roadster Bike को 334cc इंजिन के साथ में पेश किया है। इस बाइक में आपको 1440mm व्हील बेस मिल जाता है और जो ये इंजिन दिया है इस इंजिन से ये बाइक आपको 29.00PS की पावर देने वाली है और 29.40Nm का आपको टॉर्क मिलने वाला है। इसके अलावा ये बाइक तीन वैरिएंट में पेश की गई है जिसमे Dual Tone, Chrome & Dar ऑप्शन आपको मिलने वाला है। येजदी की इस बाइक की कीमत की अगर बात करें तो ये बाइक देश की राजधानी दिल्ली में ₹2,09,879 ऑन रोड मिलने वाली है। इस बाइक में बहुत सारे कलर भी आपको मिल जाएंगे जिसमे आप अपनी पसदं का रंग सलेक्ट कर सकते है।
Yezdi Scrambler Bike
कंपनी ने अपनी Scrambler Bike को भी 334cc इंजिन के साथ में पेश किया है लेकिन इसमें आपको बहुत सारे बदलाव देखने को मिलते है। इस बाइक में 334cc आपको 29.77PS की अधिकतम पावर देता है और साथ में 28.21Nm का अधिकतम टॉर्क जेनेरेट करने देता है। इस बाइक के व्हील बेस की अगर बात करें तो ये आपको 1403mm का मिल जाता है। कंपनी न अपनी इस बाइक को दो वैरिएंट में पेश किया है जिसमे एक सिंगल टोन में है और दूसरी डबल टोन में है। इस बाइक के कलर की बात करे तो आप बोल्ड ब्लैक, फायर ऑरेंज, ओवरफ्लो ओलिव और येल्लिंग येलो आपको मिलने वाला है। देश की राजधानी दिल्ली में आपको ये बाइक ₹2,11,900 ऑन रोड मिलने वाली है।
Yezdi Adventure Bike
येजदी की Adventure Bike 334cc के इंजिन के साथ में मार्किट में पेश की गई है और इसकी लुक और डिज़ाइन भी काफी यूनिक और स्पोर्टी लगता है। बाइक का ये इंजिन आपको 29.60PS की अधिकतम पावर देने वाला है और साथ में इस इंजिन से आपको अधिकतम 29.80Nm टॉर्क मिलने वाला है। बाइक कीमत की अगर बात करें तो ये बाइक आपको दिल्ली में ₹2,09,900 ऑन रोड प्राइस में मिलने वाली है। इस बाइक का दो वैरिएंट आपको मिलेगा जिसमे मैट और गलौ आपको मिलने वाला है। कलर आपको इसमें टोर्नेडो ब्लैक में मागनिते मैरून में मिलने वाला है। इस बाइक का व्हील बेस आपको 1465mm का मिलने वाला है।