New Delhi: Cricket IPL 2024 – जल्द ही 2024 के सीजन का IPL शुरू होने वाला है, ऐसे में नीलामी के लिए जाने वाले प्लेयर लिस्ट जारी कर दी गई है। BCCI ने सोमवार को 333 खिलाड़ियों के नाम इस लिस्ट में शामिल किए हैं जो की, 19 दिसंबर को होने वाली IPL की नीलामी में शामिल होंगे।

BCCI ने की IPL 2024 की नीलामी लिस्ट जारी

इस समय आईपीएल टीम के पास 10 टीमों के बीच 77 स्टॉल खाली है। इस तरह से इस समय नीलामी में 333 खिलाड़ियों में से 77 खिलाड़ी नीलाम हो पाएंगे, जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। इस लिस्ट में कई नाम को शामिल किया गया है, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया के टॉप ट्रैविस हेड भी इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। इसके साथ ही लिस्ट में 23 ऐसे खिलाड़ी है, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ से ऊपर रखा गया है। यानी की 333 खिलाड़ियों में से 214 भारतीय खिलाड़ी है, वही 199 इस लिस्ट में विदेशी खिलाड़ी है।

इन खिलाडियों की बेस प्राइस 2 करोड़

IPL 2024 की इस नीलामी में कुल 23 प्लेयर्स ऐसे शामिल हुए है, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा गया है। इस लिस्ट में भारत और साउथ अफ्रीका के 3-3 प्लेयर्स है, वही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 7-7 खिलाडी शामिल है। बांग्लादेश, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के 1-1 खिलाड़ीयो को शामिल किया गया हैं। इन सभी खिलाडियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखी गयी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाडियों की बात की जाए तो, इस लिस्ट में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, , जोश इंग्लिस और सीन एबॉट की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखी गयी है। भारतीयों खिलाडियों में हर्षल पटेल, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव की बेस प्राइस सबसे ज्यादा है।

13 प्लेयर्स की बेस प्राइस 1 करोड़

इनके अलावा 12 प्लेयर्स ऐसे है, जिसकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ और 13 प्लेयर्स की बोली 1 करोड़ रुपए से शुरू होगी। बाकी बचे हुए सभी खिलाडियों की बेस प्राइस 20 से 75 लाख रुपए के बीच है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *