Business Idea – आज के समय में नौकरी करने वाला हर इंसान यही सोचता है की उसका अपना खुद का बिज़नेस अगर सेट हो जाये तो उसकी लाइफ तो बेहतरीन हो जायेगी। लेकि आपको बता दें की बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले जरुरत होती है एक बेहतरीन आईडिया की जो की आपको आज के एन एफ एल स्पाइस के इस आर्टिकल में आपको मिलेगा। इस आर्टिकल में आपको एक ऐसा बेहतरीन बिज़नेस का आईडिया हम बताने जा रहे है जिसको अगर आपके कर लिया तो आपका बिज़नेस सरपट दौड़ेगा और वो भी बिना किसी रुकावट के।

आज भारत में हर घर में सुबह शाम चाय के साथ में बिस्किट खाने की आदत सबको हो चुके है इसलिए आप भी एक चाय और बिस्किट ले लीजिये और आराम से बैठ कर इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। जब बात बिस्किट की चली है तो आपको आज के बिज़नेस आईडिया में भी हम इसी के बारे में बताने वाले है। बिस्किट हर उम्र के लोगों के लिए मार्किट में उपलब्ध होते है जिसमे शुगर वाले और बिना शुगर वाले दोनों तरफ के बिस्किट होते है। इसमें बहुत सारे फ्लेवर में भी बिस्किट मार्किट में मौजूद होते है। बिस्किट का एक बहुत बड़ा बाजार है जो रोजाना धड़ाधड़ चलता है और इसमें किसी भी प्रकार का कोई डाउन टाइम भी नहीं आता है।

इसलिए आज आपको बिस्किट बनाने के बिज़नेस के बारे में हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे है ताकि आपका खुद का बिज़नेस शुरू हो जाये तो फिर आप आगे बिस्किट के साथ में कुछ और आइटम भी अटैच कर सकते है ताकि बिज़नेस और बड़ा हो सके। आपको इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें क्योंकि तभी आपको समझ में आएगा।

बिस्किट बनाने का बिज़नेस की शुरुआत

बिस्किट का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ चीजों की जरुरत होगी जो आपको शुरुआत में ही अर्रंगे करनी होगी। आपको एन सबकी एक लिस्ट बनानी है या फिर हमारे इस आर्टिकल को भी रिफरेन्स के तौर पर देख सकते है।

आपको सबसे पहले जगह की तलाश की होगी जिसमे आपको लगभग 200 गज जमीन काफी रहने वाली है और इस पर हालनुमा स्ट्रक्टर का निर्माण करवाना है। आप इसको कहीं पर किराये पर भी ले सकते है। इसके अलावा आपको ये भी देखना है की वहां पर बिजली पानी का भी पर्याप्त प्रबंध है या नहीं है। इसके अलावा आपको कुछ मशीन खरीदनी होंगी जो आपके बिस्किट बनाने के काम में आने वाली है।

इसके साथ में आपको प्रोडक्ट को पैकिंग करने के लिए भी एक मशीन लेनी होगी और इसके साथ में आपको अपने ब्रांड को रजिस्टर करवाना होगा और GST नंबर भी लेना होगा ताकि आगे चलकर आपको कोई भी समस्या का सामना ना करना पड़े। शुरू में ये सारे काम करने के बाद बाद में दिक्कत नहीं होती।

बिस्किट बनाने की मशीन कहां मिलेगी?

बिस्किट बनाने के लिए आपको मशीन कई तरफ की मार्किट में देखने को मिलेंगी जिसमे कुछ ऑटोमैटिक होती है और कुछ सेमि ऑटोमैटिक होती है। इसमें आप अपने बजट के अनुसार तय कर सकते है की आपको कौन सी मशीन लेनी है। प्रोडक्ट दोनों में एक सामान बनता है लेकिन कार्यछमता अलग अलग होती है।

मशीन खरीदने के लिए आप ऑनलाइन जाकर मशीन बनाने वालों से सम्पर्क कर सकते है और अपने बजट के अनुसार मशीन ले सकते है। मार्किट में बहुत सी चाइनीज मशीन भी उपलब्ध हैं लेकिन आपको इंडियन मशीन लेने में फायदा हैं क्योंकि आगे चलकर आपको इसकी सर्विस आदि लेने में आसानी होगी।

बिस्किट बनाने की मशीन की कीमत कितनी है?

बिस्किट बनाने की मशीन का प्राइस मशीन के साइज और उसकी छमता के आधार पर तय होता है। 180 से 200 किलोग्राम बिस्किट प्रति घंटे बनाने की मशीन आपको लगभग 4 से लेकर 6 लाख तक में आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा इसी रेंज की कुछ मशीन आपको 7 से 8 लाख तक में मिलेगी। इसके अलावा आपको पैकिंग की मशीन भी लेनी होगी जो की आपको लगभग 1 लाख 50 हजार से लेकर 2 लाख में आसानी से मिल जाएगी। इसमें भी आपको छमता के आधार पर रेट मिलेगा।

बिस्किट बनाने का कच्चा माल कहां मिलेगा?

बिस्किट बनाने का कच्चा माल आपको मार्किट में ही मिल जाएगा और इसको आप ठीक में खरीदारी कर सकते है। बिस्किट बनाने के लिए मक्के का आटा, गेहूं का आटा, खमीर, क्रीम, मिल्क पाउडर, बैकिंग पाउडर, एग पाउडर, नमक, घी या फिर तेल के साथ साथ में सोडियम बाइकार्बोनेट, अमोनियम बाइकार्बोनेट, सोडियम एसिड पायरोफॉस्फेट, एसिड कैल्शियम फॉस्फेट और सोडियम मेटाबाइसल्फाइट आदि केमिकल बाजार में ही आसानी से उपलब्ध हो जाते है। इसके साथ ही फैक्ट्री में सप्लाई करने वाले थोक के व्यापारी भी होते है जो सीधे आपको आपकी फैक्ट्री में ही कच्चा माल पहुंचा देते है।

लागत और बचत कितनी होती है?

फैक्ट्री लगाने के लिए आपको 20 से 25 लाख रूपए तक का खर्चा आसानी से आ सकता है लेकिन इसमें आपको कितने बड़े स्तर पर अपना बिज़नेस शुरू करना है उसके अनुसार आपकी लागत आयेगी। बचत की बात करें तो इस बिज़नेस में आप आसानी से डेढ़ लाख तक शुरुआत में कमाई कर सकते है। अगर आपके द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट बेहतरीन क्वालिटी के हैं तो आपको और भी अधिक मुनाफा हो सकता है। जैसे जैसे आपकी सेल बढ़ेगी तो आपका मुनाफा भी बढ़ने लगेगा। इसमें आपको सबसे अधिक फोकस अपनी प्रोडक्ट की क्वालिटी और मार्केटिंग पर करना है। अगर आपने इन दोनों जगहों पर पूरा फोकस कर लिया तो फिर आपके बिज़नेस को सरपट दौड़ने से कोई भी नहीं रोक सकता।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *