नई दिल्ली: Best Business Ideas – नौकरी करने वाले लोगों को बिज़नेस शुरू करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि जब भी वे बिज़नेस की शुरुआत करने के बारे में सोचते हैं तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती ये होती है की उनको बिज़नेस के लिए मशीन खरीदारी करनी होती है और जो की काफी महंगे दामों में आती है। इसके साथ ही मशीन को लगाने के लिए जगह की जरुरत भी होती है जो मशीन की तरह ही लाखों रूपए में मिलती है। फिर इसके बाद उसका निर्माण और उसके अलावा बहुत कुछ तामझाम भी करना होता है। ऐसे में बन्दे की लगभग लगभग पूरी कमाई तो ऐसी में चली जाती है और फिर अगर बिज़नेस में जरा सा भी लॉस हुआ तो बिज़नेस बंद हो जाता है।
लेकिन आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने वाले है जिसमे आपको ना तो कोई जगह लेनी है और ना ही कोई मशीन की खरीदारी करनी है। बिना इनके भी आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। ये बिज़नेस आईडिया आपके बहुत ही काम आने वाला है। इसलिए देखें एन एफ एल स्पाइस के इस आर्टिकल में की आखिर कौन सा बिज़नेस है जो आप बिना दुकान और बिना मशीन के शुरू कर सकते है।

कौन सा बिज़नेस शुरू करें

जिस बिज़नेस की हम बात कर रहे हैं वो बिज़नेस है ड्राई फ्रूट का बिज़नेस। आज के समय में ये वाला बिज़नेस फर्राटे के साथ में दौड़ता है ओट आपको बता दें की इसमें कमाई भी बहुत अधिक होती है। ड्राई फ्रूट की खरीदारी हमेशा से पैसे वाले लोगों के द्वारा की जाती है इसलिए इसमें आपको बचत बहुत अधिक होती है। लेकिन आपको अभी और भी बहुत बातों का इसमें ध्यान रखना है।
पुरे भारत में ड्राई फ्रूट सबसे जायदा कश्मीर में पैदा होते है और आपको ऑनलाइन आर्डर ना करके सीधे कश्मीर से ड्राई फ्रूट खरीदारी करने है। आपको बता दें की सीधे खरीदारी करेंगे तो आपको ड्राई फ्रूट की क्वालिटी अच्छी मिलेगी और सीधे खरीदारी करने से उसके दाम भी सस्ते ही आपको होने वाले हैं। आपको कश्मीर के किसानो से सीधे सम्पर्क स्थापित करना है और उनसे ड्राई फ्रूट खरीदारी करने हैं। जम्मू के रघुनाथ बाजार में आपको थोक में खरीदारी करने के लिए ड्राई फ्रूट की बहुत बड़ी मार्किट भी देखने को मिल जायेगी जहां से आपको सस्ते में ड्राई फ्रूट मिल जायेंगे।

अपने ब्रांड के नाम से बेचें

आपको ड्राई फ्रूट खरीदारी करने के बाद में इनकी पैकिंग करने के बाद में अपने ब्रांड के नाम से बाजार में बेचने है जिससे आपके बिज़नेस को भी एक पहचान मिल जायेगी और क्वालिटी अच्छी होने के कारण आगे चलकर आपको मुनाफा भी अधिक होने लगेगा। कस्टमर को टारगेट करने के लिए आपको मार्किट में थोड़ा बहुत रिसर्च भी करना होगा ताकि बड़े लोगों के पास आपका माल पहुंच सके।
ब्रांड का एक सुन्दर सा नाम आपको रखना है और पैकिंग के समय भी आपको सुन्दर सी पैकिंग करनी है ताकि पैकेट देखते ही लोग खरीदारी करें। बाकि का काम आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी पूरा कर देगी। एक बात का और ध्यान रखना है की आपको पैकेट पर सीधे कश्मीर के बागानों से जैसे शब्दों को भी जोड़ देना है ताकि लोगों को ये पता चलना चाहिए की ये ड्राई फ्रूट कश्मीर से सीधे उनके पास आ रहे है। इससे आपकी सेल भी बढ़ने वाली है।

थोक व्यापारियों को भी करें सप्लाई

जैसे जैसे आपका प्रोडक्ट मार्किट में अपनी पहचान बनाने लगेगा तो आपको प्रॉफिट भी अधिक होने लगेगा। इसमें आपको एक काम और भी करना है की आपको थोक के व्यापारियों को जो मार्किट में दुकानों पर सप्लाई देते हैं उनको भी अपने माल की सप्लाई करनी है। ज्यादातर दूकान वाले लगे बंधे किसी थोक के स्टोर से ये सब सामान एक साथ उठाते है इसलिए आपको उनके यहां अपने माल को पहुँचाना है ताकि आपके प्रोडक्ट की बिक्री और अधिक बढ़ सके।
इसमें आपको थोक के व्यापारियों को भी कमीशन देना होगा क्योंकि बिना इसके वे आपका माल दुकानदारों को नहीं बेचेंगे। इससे आपका ही फायदा होने वाला है। जैसे ही दुकानदारों के पास में आपका माल बिकने लगे तो आप सीधे अपने यहां से भी उनको सप्लाई दे सकते है। ये बिज़नेस हमेशा चलने वाला बिज़नेस है और इसमें कमाई भी मोटी होती है। नुकसान इसमें होता नहीं है क्योकि अगर आपके ड्राई फ्रूट कुछ दिन के लिए आपके पास में स्टोर भी रहते है तो उसमे उनके ख़राब होने के चांस भी नहीं होते।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *