---Advertisement---

लड़कियों के लिए Best Course कौन-कौन से होते है ,आइये जानते है ?

By
Last updated:

Best Course For Girls : हम आपको बता दे की हर क्षेत्र में लड़किया किसी से कम नहीं होती है ,लड़कियों के अंदर हुनर की कमी नहीं होती है ,जहा पहले के जमाने में लड़कियों को घर से बाहर नहीं जाने दिया जाता था ,लेकिन आजकल लड़किया अपने पेरो पर खड़ी है और आत्म निर्भर बन गयी है। आज के जमाने में लोगो की सोच में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे है। ऐसा होना भी चाहिए ,क्योकि कब तक लड़कियों को घर में ही रखा जायेगा ,लड़कियों ने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी पहचान को बना रखा है ,क्योकि लड़किया किसी भी क्षेत्र में लड़को से कम नहीं होती है

हम आपको बता दे की जब बात करियर की आती है तो सबसे पहले हमे कोर्स का चयन करना होता है। वैसे करियर की शुरुआत में यह जानना जरूरी है की हमारे लिए कौनसा कोर्स अच्छा होगा और एक बार कोर्स का चुनाव करने के बाद अच्छे से मेहनत करनी चाहिए। वैसे तो चाहे लड़का हो या लड़की दोनों को अपने करियर की शुरआत करने के लिए कोर्स का चयन करना होता है।

लड़कियों के लिए Best Course /Option

आज भी काफी सारे स्टूडेंट इंजीनियरिंग और मेडिकल फील्ड में जाने की सोच रहे है उनके लिए यह जानना जरुरी है की 70 से 80 परसेंट इंजीनियर बेरोजगार है। 2 लाख से ज्यादा मेडिकल करने वाले लोग है ,जिनके पास अब कोई जॉब नहीं है। आज के समय में कई कोर्स होते है ,लेकिन उसमे से कौनसा कोर्स उसके लिए बेस्ट ऑप्शन है ,ये चुनना काफी कठिन होता है ,वैसे तो कहना से कुछ नहीं होता है। आज के समय में कई नए रोजगार के अवसर होते है ,उन पर फोकस करना चाहिए। आजकल के विद्यार्थी ज्यादातर
इंजीनियरिंग और मेडिकल फील्ड में जाने का सपना देखते है ,इसलिए कुछ कोर्स ऐसे होते है ,जो लड़किया के लिए अच्छे होते है ,जो इस प्रकार है –

Bachelor Of Fashion Technology (BFT)

Fashion Industry लड़कियों और महिलाओ के लिए एक अच्छा कोर्स माना जाता है ,यह आजकल का फैसन महिलाओ की अच्छे कमाई करता है। हमारे देश में आजकल फैसन का जमाना हो और बहुत से महिलाए तो रोज पार्लर जाती है। अगर कई लड़की फैशन इंडस्ट्री में रूचि रखती है तो उसके लिए बेहतर कोर्स होता है। यह कोर्स लड़कियों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है । जिसको पूरा करके लड़किया अपना खुद की शॉप ,या पार्लर या कपड़ो की दुकान आदि बिजनेस कर सकती है।

Bachelor Of Fashion Technology के लिए योग्यता

इस कोर्स को करने के लिए आपको काफी सारे Institute और कॉलेज मिल सकता है , इस कोर्स को आप दिल्ली के NIFT कॉलेज से भी कर सकते है। यह एक प्रकार का कोर्स होता है। जो की 4 साल का होता है ,इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th पास होना जरूरी होता है ,तभी इस कोर्स के लिए आप फॉर्म अप्लाई कर सकते है।

B. SC Nursing

यह कोर्स सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है ,अगर आप चिकित्सा के क्षेत्र में रूचि रखती है तो आप इस कोर्स को कर सकते है ,एक बात का खास ध्यान रखे की इस कोर्स को करने के लिए अधिक रूपये की आवश्यकता होती है ,यह आप पर है की आप इसको करने में सफल हो सकेंगे। MBBS 5 साल की होती है ,और खर्चा बह अधिक आता है। इस कोर्स में आपको थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों चीजों का ज्ञान दिया जाता है। इसको करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में ट्रेनिंग देनी होती है। आप अपना मेडिकल स्टोर भी खोल सकते है।

योग्यताए

यह एक प्रकार को नर्सिग कोर्स होता है। इस कोर्स को आप 12th के बाद भी कर सकते है ,इसको करने के लिए आपको 12th कक्षा फिजिक्स ,केमिस्ट्री ,बायो विषयो से करनी आवश्यक होती है। यह कोर्स 4 वर्ष का होता है।

B. ED Course

आजकल लड़कियों का सपना होता है की बड़ी होकर टीचर की जॉब करेगी , हम आपको बता दे की लड़किया बचपन से ही पढाई करना पसंद करती है ,भारत में टीचर की नौकरी सबसे बेस्ट मानी जाती है। यह एक ऐसी जॉब है ,जिसको करके आप इसके अलावा अन्य कार्य भी कर सकते है ,और यह आरामदायक जॉब होती है। इसके लिए आपको B .Ed करनी होती है ,इसके बाद आप किसी प्राइवेट या सरकारी स्कूल में जॉब कर सकते है।। या अपना कोई कोचिंग सेंटर खोल सकते है।

योग्यताए

इसके अलावा आप प्राइमरी टीचर बनना चाहते है तो BSTC के लिए भी आवदेन कर सकते है। इस कोर्स को करने के लिए आपकी 12th और उसके बाद ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ साथ B. ED Course करना भी आवश्यक होता है।

Home Science Course

हम आपको बता दे की आपको इंटरेस्ट होना जरूरी है ,तभी आप को भी कोर्स कर सकते है ,अगर आप होम साइंस के क्षेत्र में जाना चाहते है तो यह कोर्स आपके लिए आवश्यक है यह कोर्स महिलाओ के लिए काफी अच्छा होता है।

योग्यताए

इस कोर्स को करने के लिए 12th पास होना जरूरी होता है और यह कोर्स 1 से 2 वर्ष का होता है। और इसका डिप्लोमा 4 वर्ष का होता है।

B.BA Course

12th कक्षा के बाद आप यह कोर्स कर सकते है। इसकी फुलफॉर्म ” Bachelor Of Business Administration “ है। इस कोर्स में आपको Business Knowledge की जानकारी दे जाती है। अगर आप को इस कोर्स को करने की इच्छा है तो यह कोर्स आपके लिए काफी अच्छा होगा। इस कोर्स को करने के लिए आप M.BA भी कर सकते है।

B.BA Course के लिए योग्यता

इस कोर्स को करने के लिए 12th पास होना जरूरी है ,यह एक प्रोफेसनल कोर्स होता है ,जो कि 3 वर्ष का होता है। आप 12th के बाद कोई भी सब्जेक्ट ले सकते है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप इसमें एडमिशन ले सकते है।

RS -CIT Course

यह लड़कियों की पहली पसंद होती है यह कोर्स लड़कियों के लिए बहुत आसान होता है यह सबसे बेस्ट कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर से रिलेटेड कोई भी स्किल जैसे कोडिंग ,वेब डेवेलोपमेंट अदि सीख सीख सकते है। इसकी सेलरी भी अच्छी होती है ,इसको सीखकर अच्छी जॉब कर सकते हो।

योग्यताए

यह कोर्स 1 से 4 साल तक होता है ,इस कोर्स को करने के बाद आप कोई भी कार्य आसानी से कर सकते है ,इस कार्य को आप घर पर रहकर भी पूरा कर सकते है ,अच्छी कम्पनी में भी आपको इसकी जॉब मिल सकती है।

General Nursing And Midwifery ( GNM )

आप Nursing में इंट्रेस्ट रखते हैं तो आप एक बहुत अच्छा कोर्स जेसे कि GNM Course कर सकते है ,इस कोर्स को साइंस students कर पाते है ,लेकिन आजकल इस कोर्स को सभी का सकते है। यह कोर्स एक अच्छा कोर्स होता है। इसको करने के बाद आप nursing का अच्छा ज्ञान हो जाता है। और इसको करने पर अच्छी नौकरी भी मिल जाती है ,GNM एक जनरल नर्सिंग एंड मिडवाईफरी कोर्स है जो 3 वर्ष की अवधि का होता है ,जो लड़की इस कोर्स में इंटरेस्ट रखती है तो वह यह कोर्स कर सकती है।

योग्यताए

3 वर्ष की अवधि का GNM Course पूरा होने के बाद आपको 6 महीने की Internship करनी होती है Internship में आपको किसी हॉस्पिटल में जाकर 6 महीने अपने काम की प्रैक्टिस में लगाना पड़ता है। इस कोर्स को लड़के और लड़किया दोनों कर सकते है ,लेकिन यह लड़कियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

इस कोर्स में आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग ,कंटेंट क्रिएशन ,डिजिटल Advertisement आदि के बारे सीखाया जाता है। खुद का ऑनलाइन घर पर रहकर कर सकते है ,या किसी It कंपनी में या किसी डिजिटल एजेंसी में जॉब भी कर सकते है।

योग्यता

यह कोर्स सबसे बेस्ट होता है डिजिटल मार्केटिंग आज कल अधिक किया जाता है। इस कोर्स को 6 महीने से 2 साल तक लग जाता है।

इसके अलावा लड़किया अन्य कोर्स भी कर सकती है लड़कियों के लिया बहुत ऑप्शन होते है ,वैसे तो उनको कई कोर्स को करने में छूट भी दे जाती है ,कुछ कोर्स सरकारी होते है ,जिन पर लड़कियो को अधिक छूट होती है ,आजकल तो बहुत कोर्स होते है ,जिसको जिस क्षेत्र में जाना होता है ,वह उसका कोर्स करता है।

कुछ अन्य कोर्स भी होते है ,जिसको लड़किया चुन सकती है ,जो इस प्रकार है –

  • Diploma In Accounting And Auditing
  • Diploma In Import And Export Management
  • Diploma In Foreign Trade
  • Diploma In Taxation Diploma In Sales And Marketing
  • Diploma In Retail Management
  • Diploma In Tourism Management
  • Diploma In Financial Services
  • Diploma In Stock And Commodity Trading
  • Diploma In Supply Chain Management
  • Diploma In Business Management
  • Diploma In Foreign Trade
  • Diploma In Taxation
  • Diploma In Entrepreneurship And Small Business Management
  • Diploma In Business Administration
  • Diploma In International Business Operations

इसमें से सही ऑप्शन कैसे चुने ?

हम आपको बता दे की भारत में काफी सारे कोर्स ,डिप्लोमा ,और कॅरियर ऑप्शन होते है ,जिस कारण कई लोग कन्फ्यूज हो जाते है इसके लिए आपको सबसे पहले यह चुनना है की आप किस फिल्ड में जाना चाहते है ,आपको किस फिल्ड में ज्यादा इंट्रेस्ट है आप जिस क्षेत्र में जाये ,उसको ही ध्यान में रखकर डिप्लोमा चूज करे ,अन्य पर ध्यान नहीं दे की यह अच्छा है और यह सबसे अच्छा है। बस इस प्रकार आप अपना कोर्स करे ले।

Saloni Yadav

मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। सरल हिस्ट्री वेबसाइट से करियर की शुरुआत की, जहां 2 साल कंटेंट राइटिंग का काम किया। अब 1 साल से एन एफ एल स्पाइस वेबसाइट में अपनी सेवा दे रही हूँ। शुरू से ही मेरी रूचि खेती से जुड़े आर्टिकल में रही है इसलिए यहां खेती से जुड़े आर्टिकल लिखती हूँ। कोशिश रहती है की हमेशा सही जानकारी आप तक पहुंचाऊं ताकि आपके काम आ सके।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel