नई दिल्ली: अमीर बनने का सपना सभी का होता है लेकिन कुछ लोग बन जाते है और कुछ अपने सपने को सपना समझ कर भूल जाते है। लेकिन अब आपको अपने सपने को सपना समझने की जरुरत नहीं होगी क्योंकि आज इस आर्टिकल में आपको अपने सपने को पूरा करने की सारी कैलकुलेशन हम समझाने वाले है।

पैसे के पास ही पैसा आता है ये तो आपने बहुत बार सुना होगा। बात भी बिलकुल सही है की जब तक कोई पूंजी निवेश नहीं की जाएगी तब तक पैसा वापस भी नहीं आ सकता। और जब बात निवेश की आती है तो उसमे ये भी देखना होता है की जहां पर हम निवेश कर रहे है वहां पर जोखिम तो नहीं है। इसलिए बिना जोखिम के निवेश करने में SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान बेस बेहरीन विकल्प आज के समय में माना जाता है।

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिये आप अपना करोड़पति वाले सपने को बड़ी ही आसानी से पूरा कर सकते है। इसमें आपको एक पूरी कैलकुलेशन के हिसाब से चलना होगा। आप कितने रूपए निवेश करके कितने साल में करोड़पति बन सकते हैं इसके बारे में आगे इस आर्टिकल में हमने डिटेल में बताया है इसलिए इस आर्टिकल को बड़े ही ध्यान से आपको पढ़ना है।

कितने रूपए निवेश करने होंगे

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में आपको हर महीने 9000 रूपए का निवेश करना होगा जो की आगे चलकर आपको करोड़पति बनाने में सहायक होने वाला है। इस निवेश में आपका पूरा पैसा सुरक्षित रहता है। 9000 रूपए हर महीने निवेश करने के बाद आप 21 साल में करोड़पति बन जायेंगे। 21 साल के निवेश में आपके पास कुल 1,02,48,068 रुपये का एक भारीभरकम फंड एकत्रित हो जाता है जिससे आपके सभी सपने पुरे हो सकते है।

9000 रूपए हर महीने से करोड़पति बनने का पूरा प्लान यहां देखें

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में आपको 21 सालों तक लगातार 9000 रूपए हर महीने का निवेश करना होता है। इसमें आपको लगातार यानि की बिना किसी गैप के निवेश करना होगा। SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करने पर काफी अच्छा रिटर्न मिलता है और इसके इतिहास की अगर हम बात करें तो एक मोटामोटी 12 फीसदी के आसपास का रिटर्न हासिल हुआ है।

इस हिसाब से आपको 9000 रूपए हर महीने 21 सालों तक निवेश करने के उपरांत 1,03,67,167 रुपये का फण्ड रिटर्न के तौर पर मिलता है जो की एक बहुत बड़ी रकम होती है। अब कई लोग ये सोचते है की 9000 रूपए हर महीने बहुत ज्यादा हो जाते है तो आपको बता दें की आपका रिटर्न भी तो एक बार देखों जो आपको लखपति नहीं बल्कि सीधे करोड़पति की और लेकर जा रहा है। ऐसे में 9000 रूपए हर महीने कोई ज्यादा बड़ी रकम नहीं है।

साल के हिसाब से देखिये पूरी कैलकुलेशन

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में 10 साल के 9000 रूपए हर महीने के निवेश पर आपको कुल 20,91,052 रुपये का फण्ड मिलता है। इस फण्ड में 12 फीसदी के हिसाब से हमने रिटर्न जोड़ा है जो की SIP के पिछले इतिहास के अनुसार कैलकुलेट किया है। कुल फण्ड में आपके निवेश किये गए फण्ड की राशि 10,80,000 रुपये और इसके साथ में 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से कुल रिटर्न 10,11,052 रुपये शामिल है।

ठीक 10 साल की कैलकुलेशन की तरह ही यदि हम यहां पर आपको 15 साल के SIP निवेश की कैलकुलेशन की अगर बात करें तो इसमें आपको 9000 हजार रूपए हर महीने 15 सालों के निवेश के बाद 45,41,184 रुपये का फंड रिटर्न के तौर पर मिलता है। इसमें आपका निवेश किया गया पैसा 16,20,000 रुपये और इसके साथ में 12 फीसदी के हिसाब से आपका अर्जित फण्ड 29,21,184 रुपये शामिल है।

अब आपको ठीक ऐसी तरफ से 21 साल की कैलकुलेशन भी बता देते है। अब अगर आपने SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में लगातार 21 सालों तक हर महीने 9000 रूपए का निवेश किया है तो आपको कुल राशि रिटर्न के तौर पर 1,02,48,068 रुपये मिलती है। इस रिटर्न में आपका निवेश किया गया पैसा 22,68,000 रुपये होगा और इसके साथ ही 21 सालों तक इस धनराशि पर जो रिटर्न बनेगा वो होगा 79,80,068 रुपये।

दोनों को मिलकर आपको जो रिटर्न मिलेगा वो एक करोड़ से ऊपर होता है। इस तरफ से आप SIP में एक प्रॉपर तरीके से पूरी प्लानिंग के साथ में निवेश करके अपना करोड़पति होने का सपना पूरा कर सकते है और अपने सभी सपनो को एक ऊंची उड़ान दे सकते है।

(नोट: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन होता है। NFLSpice की तरफ से आपको सलाह दी जाती है की निवेश करने से पहले एक बाद विशेषज्ञ से सलाह जरूर करें और इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। उसके बाद ही निवेश करने का फैसला करें। निवेश में होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान की जिम्मेदारी NFLSpice की नहीं है।)

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *