मनोरंजन

बिग बॉस 18 में होगी अदिति मिस्री की वाइल्ड कार्ड, देखने को मिलेगा ड्रामा एवं रोमांस

Big Boss Season 18 : बिग बॉस के सीजन 18 में अब और भी रोमांचक होने वाला है। क्योकि एक और फिटनेस इन्फुलांसर की घर में एंट्री होने वाली है। वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिये अदिति मिस्री की एंट्री बिग बॉस में रोमांस एवं ड्रामा की नई डोज लाने वाली है। अब बिग बॉस में नया जोश एवं जूनून देखने को मिलेगा। अदिति एक मशहूर डिजिटल क्रिएटर, मॉडल एवं फिटनेस इन्फुलांसर है।

डॉली चायवाला भी पंहुचा बिग बॉस

डोली की टपरी के नाम से मशहूर हो चुके नागपुर के डोली भी स्पेशल गेस्ट के रूप में बिग बॉस में एंट्री कर चुके है। उन्होंने बिग बॉस के सेट पर सबको अपने अंदाज में चाय बनाकर पिलाई और सलमान खान से मुलाकात भी की। डोली ने अपने यूट्यूब पर इसका वीडियो शेयर भी किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Mistry (@aditimistry2607)

किसको नाम सजेगा जीत का सेहरा

बिग बॉस में जीत के लिए सभी कंटेस्टेंट अपना जोर लगा रहे है। बिग बॉस में ट्रॉफी के लिए ड्रामा जारी है। दर्शको के लिए काफी रोमांच और ड्रामा अभी बाकी है। फ़िलहाल विवियन डिसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, एलिस कौशिक सहित अन्य कई कंटेस्टेंट मौजूद है। क्या वाइल्ड कार्ड से एंट्री ले रही अदिति इनके बीच संघर्ष कर पायेगी। बिग बॉस के आगामी एपिसोड काफी रोमांस, ड्रामा के साथ आने वाले है।

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।
Back to top button