नई दिल्ली: फ्री राशन प्राप्त करने वाले लोगों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। अब केंद्र सरकार देश के गरीब लोगों को और भी लाभ देने की योजना बना चुकी है। केंद्र ने इसके लिए देश के सभी राज्यों को आदेश जारी कर दिया है।

जब देश में कोरोना महामारी छाई हुई थी तो सरकार की तरफ से देश के गरीब परिवारों के लिए एक योजना की शुरुआत की गई थी जिसका नाम है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) और सरकार की तरफ से इस योजना के तहत देश के सभी गरीब परिवारों को 5 किलोग्राम राशन फ्री में दिया जाता है। इस योजना के ख़त्म होने की तारीख 31 दिसंबर 2023 सरकार की तरफ से निर्धारित की गई थी लेकिन अब इसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से इस बड़ा फैसला लिया गया है।

फ्री राशन को लेकर ये जारी हुआ आदेश

सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। केंद्र की तरफ से एफसीआई को ये आदेश जारी किया गया है की इस योजना की आखिरी तारीख को और आगे 5 साल के लिए बढ़ाया जाता है और इसके लिए सभी राज्यों को भी नोटिस जारी कर दिए गया है।

इस योजना की तारीख को आगे बढ़ने के बाद से देश के लाखों गरीब परिवारों को इसका सीधा सीधा लाभ मिलेगा। अभी तक कोरोना के बाद में देश में ऐसे लाखों परिवार है जो हर महीने सरकार की तरफ से 5 किलो राशन मुफ्त में लेकर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे है। केंद्र का ये फैसला उनके लिए वरदान सिद्ध होने वाला है।

नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के अंतर्गत देश के गरीब परिवारों को इस योजना के तहत फ्री में राशन वितरण करने के लिए सरकार को 15 हजार करोड़ का अतिरिक्त खर्च आने की सम्भावना जताई जा रही है। देश की एक बड़ी आबादी को फ्री में राशन वितरण करने के लिए इन 5 सालों में सरकार को अतिरक्त 11 लाख करोड़ का खर्चा वहन करना होगा।

मौजूदा समय में देश में करीब 80 करोड़ लोगों को इस योजना के तहत लाभ मिलने लग रहा है। लेकिन सरकार की तरफ से बधाई गई इस योजना की तिथि के बाद से सरकार की तरफ से इसमें आगे कोई बदलाव होगा की नहीं इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *