Animal Husbandry – मौजूदा समय में पुरे देश के दूध की डिमांड जब से बढ़ी है तब से पशु पालन का बिज़नेस भी तेजी के साथ में ऊपर की और उठने लगा है और आज बहुत से लोग इस बिज़नेस को करके लाखों में कमाई कर रहे है। लेकिन इसके लिए जरुरी होता है की आपके पास में भैंस की नश्ल नहीं उन्नत होनी चाहिए जो आपको दूध अधिक दे। यदि आप भी भैंस का दूध बेचकर कमाई करते है तो आपको आज का ये आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि इसमें हमने बताया है की कैसे आप अच्छी नश्ल की भैंस का पालन करके लाखों में कमाई कर सकते है।

भैंस की कौन सी नश्ल बढ़िया होती है

भैंस की बहुत सी नश्लें भारत में मौजूद है जो पशु पालकों के द्वारा अपने दूध के बिज़नेस में शामिल की जाती है। अगर आप अपने डेयरी के बिज़नेस से अच्छी कमाई करना चाहते है तो भैंस क सबसे बढ़िया नश्ल आपके फार्म में होनी बहुत जरुरी होती है। मौजूदा समय में भैंस की मुर्रा नश्ल की भैंस सबसे फायदेमंद रहती है और दूध के मामले में भी बाकी की नश्लों से आगे है।

मुर्रा नश्ल की भैंस आपको रोजाना 14 से 18 लीटर तक दूध आसानी के साथ में दे देती है इसलिए इसको दूध के बिज़नेस के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इससे आपको दूध अधिक मिलता है जिसके कारण दूध बेचकर पैसे कमाई करने में आपको अधिक मुनाफा होता है। मुर्रा नश्ल की भैंस देखने में भी काफी सुन्दर होती है।

मुर्रा नश्ल भैंस की पहचान

मुर्रा नश्ल की भैंस अगर आप लेना चाहते है तो आपको बता दें की ये सामान्य भैंस की तुलना में थोड़ी बड़ी होती है और इसके सींग घुमावदार अंदर की तरफ में जलेबी के आकार के होते है। इस भैंस का रंग एकदम काला होता है और चमड़ी काफी पतली होती है। इस नश्ल की भैंस आपको सैकड़ों भैंसों में अलग ही दिखाई दे जाती है।

कितनी कमाई होती है

जैसा की हमने बताया की इस नश्ल की भैंस आपको 18 लीटर तक दूध रोजाना दे देती है इस हिसाब से अगर हम 15 लीटर रोजाना का दूध भी मान कर चले तो मौजूदा समय में दूध का रेट 80 रूपए लीटर है। 15 लीटर दूध से आपको रोजाना 1200 रूपए की कमाई होती है। आपके अगर 10 भैंस भी मुर्रा नश्ल की अपने फार्म में रख ली तो आपको 10 से 12 हजार रोजाना की इनकम होने लगती है।

मुर्रा नश्ल भैंस की कीमत कितनी होती है

मुर्रा नश्ल भैंस काफी महँगी आती है। अगर आप इस भैंस को खरीदारी करना चाहते है तो आपको बता दें की ये आपको लगभग 70 हजार रूपए से लेकर 1 लाख से भी ऊपर मिलने वाली है। भैंस के दाम भैंस के शरीर की बनावट और दूध देने की छमता के आधार पर तय किया जाता है और साथ में ये भी देखा जाता है की भैंस कितनी बाद ब्यात दे चुकी है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *