home page

Business Idea: किसानो के लिए कम लागत वाला बेहतरीन बिज़नेस - बरसेगा मोटा पैसा, ज्यादा तामझाम की जरुरत भी नहीं

 | 
Business Idea: किसानो के लिए कम लागत वाला बेहतरीन बिज़नेस - बरसेगा मोटा पैसा, ज्यादा तामझाम की जरुरत भी नहीं
नई दिल्ली: Farmers Business Idea - किसान भाई बड़ी मेहनत के साथ में अपनी फलों को उगाते है लेकिन आज के समय में उनकी मेहनत के अनुसार फसलों से रिटर्न नहीं मिल पाता है। फसलों में कभी बारिश की कमी हो जाती है तो कभी बारिश अधिक होने के कारण फसल ख़राब हो जाती है। कभी फसलों में रोगों के कारण भी किसानो को हमेशा से नुकसान ही उठाना पड़ता है। आज के इस आर्टिकल में किसान भाइयों को हम एक ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने वाले है जिकों सभी किसान बड़ी आसानी के साथ में कर सकते है और मोती कमाई कर सकते है। आज के समय में टेक्नोलॉजी का जमाना है और उसका भरपूर लाभ किसानो को लेना चाहिए। अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो आपको कुछ निवेश इसके लिए करना होगा ताकि बिज़नेस की शुरुआत की जा सके। इसके बारे में आगे आपको बताएँगे।

कौन सा बिज़नेस शुरू करना चाहिए

आज के आर्टिकल में हम आपको जिस बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे है वो बिज़नेस किसान भाइयों से ही जुड़ा हुआ है। ये बिज़नेस है चारे का बिज़नेस। आज के समय में चारे का बिज़नेस बहुत अधिक फलफूल रहा है और मार्किट में इसकी डिमांड भी बहुत अधिक है। आपको पशुओं के संतुलित चारे को बनाना है और इसकी दूकान करनी है। संतुलित चारे की डिमांड इस समय अधिक होने के कारण आपको इसको कहीं पर बेचने भी नहीं जाना होगा और आपकी दुकान पर ही ग्राहकों की लाइन लगने वाली है।

चारा बनाने के लिए मशीन की होगी जरुरत

पशुओं के लिए जब संतुलित आहार को बनाने की बात आती है तो इसके हरा चारा नहीं होता बल्कि इसमें गेहूं, चना, चावल के साथ साथ मक्के की भुस्सी भी होती है। इस सबको एक निश्चित मात्रा में मिलाने के बाद में पशुओं का चारा तैयार होता है। इसके साथ ही कुछ मशीनो की भी जरुरत होती है जो की चारा बनाने के काम में इस्तेमाल होगी। इसके लिए आपके पास में एक रिबन ब्लेंडर होनी बहुत जरुरी है। इस रिबन बलेंडर में मोटर के साथ साथ स्टार्टर, वी बेल्ट का स्टैंड और पुलि लगी होती है। इसके अलावा आपको चारा बेचने के समय में आपको उसको तोलने की जरुरत भी पड़ेगी और इसके लिए आपको एक वजन तोलने की मशीन भी लेनी होगी। इसके अलावा आपको अगर पैकिंग में अपने चारे को बेचना है तो आपको अपने पाली बैग भी बनवाने होंगे और इसको पैकिंग की मशीन की भी जरुरत पड़ने वाली है।

दुकान के लिए ये भी करना होगा

आप अपनी दुकान खोलेंगे तो आपको अपनी दुकान के नाम से GST नंबर भी लेना होगा ताकि ईमानदारी के साथ सारा काम हो सके। दुकान का लाइसेंस भी आपको लेना होगा जो की पर्यावरण विभाग की तरफ से जारी किया जाता है। इसके अलावा आप जिस जगह पर दुकान करना चाहते है उस दूकान के कागजात की भी आपको जरुरत पड़ेगी।

चारा कैसे बनेगा

चारा बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरुरत पड़ेगी जिसमे आपको गेहूं, चना, चावल और मक्का आदि की जरुरत पड़ने वाली है। इस चारे में आपको नमक, सरसों की खाल, गुड़ और सोयाबीन की खल को भी मिलाने की जरुरत होगी। इन सबके मिलने के बाद ही पशुओं के लिए संतुलित चारा बनता है।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now