Best Two Business Idea: बेहद कम पैसे में शुरू होने वाले 2 बिज़नेस, कमाई तगड़ी और खर्चा नाममात्र
जिन बिज़नेस की बात हम आज यहां करने वाले है वे बहुत ही आसानी के साथ में होने वाले बिज़नेस है और इनके लिए आपको कहीं से भी ट्रेनिंग लेने की जरुरत भी नहीं है। अगर आप भी अपना कोई छोटा मोटा बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोच रहा है तो आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हमने काफी रिसर्च करने के बाद में आपके लिए ये आईडिया लेकर आने वाला फैसला लिया है। चलिए जानते है की कम पैसे में कौन कौन से बिज़नेस की आप शुरू
होम-मेड प्रोडक्ट्स का बिज़नेस करें शुरू
आप अपने घर से ही कम पैसे में इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है और आज के ज़माने में ये बिज़नेस काफी तेजी के साथ में ग्रो करने वाला बिज़नेस है। लोग अब बाजार की चीजों की खरीदारी करने की बजाय घर पर बने उत्पादों को अधिक पसदं कर रहे है। आपको बता दें की ये केवल शहरों में चलने वाला बिज़नेस नहीं है बल्कि अब तो गावं देहात में भी ये काफी तेजी के साथ में फैलने लग रहा है।
इसकी शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने एरिया की डिमांड को समझना होगा ताकि उसी के अनुसार आप प्रोडक्ट तैयार कर सके। गावं देहात हो या फिर शहर हो सभी जगह पर पापड़, अचार या मसालों की मांग सबसे अधिक होती है और इसके अलावा होटलों पर भी इनकी अब काफी डिमांड होने लगी है।
ये जो प्रोडक्ट हमने आपको यहां बताये है इनको आप अपने घर से ही तैयार कर सकते है। बेचने के लिए आप अपने क्षेत्र में हॉल सेल से भी सम्पर्क कर सकते है और इसके अलावा आज के समय में ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भइये चीजे काफी अधिक बिकने लग रही है। ऑनलाइन इनका प्रकार करके आप काफी तगड़ा मुनाफा इसमें कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस में आपको केवल 5 से 10 हजार की लागत में आसानी से महीने का 50 हजार के करीब कमाई हो जाती है।
टी-स्टॉल (चाय का बिज़नेस) करें शुरू
चाय पे चर्चाभारत में सिर्फ एक कहावत नहीं हैबल्कि यह हर गली, नुक्कड़ और चौराहे की सच्चाई है। अगर आप छोटे बजट में बड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप चाय का बिज़नेस शुरू कर सकते है तो इसकी डिमांड हर समय एक बराबर ही रहती है। सर्दियों में तो ये बिज़नेस काफी तेजी के साथ में चलता है और मोटी कमाई देता है।
कॉलेज, ऑफिस या बाजार जैसे व्यस्त इलाकों से आप अपने इस बिज़नेस की शुरआत कर सकते है। इसमें आप अलग अलग वैराइटी की चाय ग्राहकों को दे सकते है जिससे आपकी कमाई भी बढ़ जाती है। साधारण चाय के अलावा अदरक वाली चाय, मसाला चाय, तुलसी चाय और ग्रीन टी जैसी वैरायटी आपको अपने बिज़नेस में शामिल करनी है ताकि लोगों को आपके बिज़नेस में कुछ अलग और स्पेशल लगे। आप अपनी चाय के बिज़नेस की ब्रांडिंग भी कर सकते है जो की आजकल काफी चलन में है जैसे ग्रेजुएट चाय वाली, एमबीए चाय वाला आदि।
आपक ये चाय का बिज़नेस आसानी से 10 हजार से लेकर के 15 हजार में शुरू होने वाला बिज़नेस है। अगर आप सही से पूरी पलानिंग के साथ में इस बिज़नेस को करते है तो आप हर महीने इससे 70 हजार 1 लाख तक की कमाई कर सकते है। दोस्तों ये दोनों बिज़नेस ऐसे बिज़नेस है जो हर समय चलते है।