home page

शिवरात्रि के अवसर पर सस्ता हुआ सोना चाँदी, देखे आज के Fresh Gold Rate

 | 
Gold rate today

देश में सोना चाँदी की कीमत में शिवरात्रि के अवसर पर अच्छी कटौती दर्ज हुई है। कल शाम तक सोना चाँदी की कीमत में 700 रु तक की कटौती दर हो चुकी थी। जबकि सोने की कीमत में 200 रु तक की कटौती दर्ज हो चुकी थी। देश के प्रमुख शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सोना चाँदी की खरीदारी में तेज नजर आ रही है। देश में त्योहारी सीजन के शुरू होने के साथ ही शादी सीजन ही चल रहा है। जिससे सोना चाँदी की जमकर खरीदारी चल रही है। और अभी के समय सोना चाँदी में निवेश का भी अच्छा मौका है। क्योकि मार्किट एक्सपर्ट के मुताबिक आगामी कुछ महीनो के दौरान सोना चाँदी की कीमत में और अधिक तेजी बन सकती है। 

देश में सोना चाँदी समेत अन्य कई धातुओं की खुरदरा कीमते इंडिया बुलियन एवं जवेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड जो की 1919 में बना था, ये प्रकाशित करता है। IBJA द्वारा देश में सोना चाँदी की कीमत ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म पर भी प्रकाशित की जाती है। जिसमे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब एवं वेबसाइट जैसे प्लेटफार्म शामिल है। यदि आपको खुरदरा कीमत रोजाना जाननी है तो IBJA की आधिकारिक वेबसाइट https://ibja.co/ पर विजिट कर सकते है। इसके साथ ही फ़ोन के जरिये रेट की जानकारी भी IBJA प्रदान करता है। 

देश में सोने एवं चाँदी के खुरदरा भाव 

  • 24k सोने की खुरदरा कीमत आज 85593 रु प्रति दस ग्राम चल रही है।
  • 23k सोने की खुरदरा कीमत आज 85250 रु प्रति दस ग्राम चल रही है।
  • 22k सोने की खुरदरा कीमत आज 78403 रु प्रति दस ग्राम चल रही है।
  • 18k सोने की खुरदरा कीमत आज 64195 रु प्रति दस ग्राम चल रही है।
  • 14k सोने की खुरदरा कीमत आज 50072 रु प्रति दस ग्राम चल रही है।
  • एक किलोग्राम चाँदी की कीमत आज 95048 रु चल रही है।

कैसे जान सकते है मिस्ड कॉल से रोजाना सोना चाँदी की कीमत 

अगर आपको रोजाना सोना चाँदी की कीमत अपने घर से ही फ़ोन पर चाहिए तो आपको 8955664433 फ़ोन नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी। इसके बाद आपको सोना चाँदी की जो खुरदरा कीमत फ़िलहाल चल रही है। वो फ़ोन पर SMS के जरिये आपको भेज दी जाती है। रोजाना आप खुरदरा भाव की जानकरी मिस्ड कॉल के जरिये भी ले सकते है। ये निशुल्क सुविधा है। लेकिन आपको बता दे की खुरदरा कीमतों में GST एवं अन्य प्रकार के कोई शुल्क शामिल नहीं होते है। इसलिए ध्यान रखे की खरीदारी के वक्त GST एवं अन्य शुल्क के कारण भाव में अंतर् होता है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now