Post Office की TD Scheme में 3 लाख का निवेश करे पर 5 साल में कितना रिटर्न मिलता है
Post Office TD Scheme : पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम एक बेहतरीन निवेश का जरिया है जिसमे चार अलग अलग अवधी के लिए निवेश किया जाता है। इसके अलावा इस स्कीम में आपको सभी अवधियों के लिए ब्याज दर भी अलग अलग दी जाती है जिससे आपने निवेश पर मिलने वाला रिटर्न आपके द्वारा चुनी गई अवधी के हिसाब से मिलता है।
मौजूदा समय में आपको टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर एक साल का निवेश किया है तो आपको 6.9 फीसदी ब्याज मिलता है। इसके अलावा 2 साल के निवेश पर 7.0 फीसदी, 3 साल के निवेश पर 7.1 फीसदी और 5 साल के लिए अगर आप निवेश करते है तो आपको 7.5 फीसदी रिटर्न मिल जाता है। चलिए इस लेख में आपको बताते है की कैसे आप इस योजना में निवेश कर सकते है और कितना निवेश करने पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा।
Post Office Time Deposit Scheme में निवेश प्रक्रिया
दोस्तों सबसे पहले तो आपको इस स्कीम में निवेश कैसे किया जाता है इसकी जानकारी दे देते है क्योंकि ये प्रक्रिया कैसे की जाती है इसकी जानकारी आपको होना बहुत जरुरी है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पास के ही डाकघर में जाना होगा और वहां पर जाकर के इस योजना का फार्म भरना होगा। इसके बाद में आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट को फार्म के साथ में लगाना होगा।
जब फार्म को भर देते है तो उसको एकबार अच्छे से चेक जरूर करना है ताकि सब डिटेल जो भरी गई है वो सही है की नहीं ये कन्फर्म हो सके। इसके बाद में आपको फार्म को जमा करना है और साथ में उस राशि का भी भुगतान करना है जो आपको इस स्कीम में निवेश करनी है। जब आप फार्म को जमा कर देते है तो डाकघर की तरफ से आपका खाता इस स्कीम में ओपन करके आपको इस खाते की पासबुक दे दी जाती है।
3 लाख के निवेश पर इतना रिटर्न मिलेगा
जब आप डाकघर की टाइम डिपाजिट स्कीम में 3 लाख का निवेश करेंगे तो आपको उपरोक्त ब्याज दरों के लाभ के अनुसार गणना करके रिटर्न दिया जाता है। इसमें आप 5 साल के लिए निवेश करते है तो आपको 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इस ब्याज दर के हिसाब से जब गणना करेंगे तो आपको 5 साल के बाद में कुल रिटर्न ₹4,34,984 रिटर्न मिलता है। इस रिटर्न में आपका ₹3,00,000 निवेश वाला भी शामिल होता है और बाकि ₹1,34,984 आपको ब्याज मिलता है और दोनों को मिलकर ही आपको ₹4,34,984 रिटर्न दिया जाता है।
टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने के लाभ
दोस्तों आपको डाकघर की टाइम डिपॉजिट स्कीम में जब निवेश करते है तो आपको डाकघर की तरफ से अधिक ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा आपको इसमें सुरक्षति निवेश मिलता है और समय पर रिटर्न की गारंटी भी दी जाती है। इसके अलावा जो 5 साल के लिए निवेश करने वाली स्कीम है उसमे आपको आयकर में छूट भी मिलती है जो आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत आपको दी जाती है।
टाइम डिपॉजिट में ये लोग कर सकते है निवेश
वैसे तो दोस्तों डाकघर की सही स्कीम देश के सभी नागिरकों के निवेश के लिए चलाई जाती है लेकिन इनमे आयु सिमा और निवेश करने की कुछ सीमाएं निर्धारित कर दी जाती है ताकि किसी भीं तरीके की मनी लॉन्डरिंग को बढ़ावा ना मिले। इस स्कीम में भी ऐसे ही कुछ नियम लागु किये गए है।
आयु सिमा इसमें 18 साल न्यूनतम है तो बच्चे का निवेश करवाना चाहते है तो 10 साल से अधिक आयु होनी जरुरी है । इसके अलावा बच्चों के खाते को माता पिता की और से भी देखभाल किया जाता है। निवेश करने की सिमा न्यूनतम 1000 रूपए है और अधिकतम आप कितना भी पैसा इसमें जमा कर सकते है। आपको 50 हजार से ऊपर का निवेश अगर करना है तो अपना पैन कार्ड भी डाकघर में देना होता है