अमृत वृष्टि स्कीम में मिलेगा 7.75 फीसदी ब्याज, SBI ने लांच की नई स्कीम
Jul 22, 2024, 13:39 IST
|
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से अपने कस्टमर के लिए समय समय पर अलग अलग अवधि की बेहतर ब्याज की सुविधा के साथ स्कीम लांच की जाती है। जिसमे अमृत कलश स्कीम, SBI विकेयर स्कीम शामिल है। अब SBI ने एक और नई स्कीम लांच की है जिसका नाम अमृत वृष्टि स्कीम है। SBI अमृत वृष्टि स्कीम में मिलेगा 7.75 फीसदी ब्याज, SBI ने लांच की नई स्कीम 444 दिन के फिक्स्ड डिपाजिट पर 7.25 फीसदी का ब्याज सालाना लागु है। अगर आप निवेश करना चाहते है तो 31 मार्च 2025 तक इस स्कीम में निवेश कर सकते है। हालाँकि सीनियर सिटिज़न को इस स्कीम में 7.75 फीसदी की दर से ब्याज की सुविधा मिलने वाली है।