home page

बेटियों के भविष्य को करें उज्जवल, सरकार की इस स्कीम में निवेश करके मिलेगा 65 लाख, जाने कैसे

 | 
बेटियों के भविष्य को करें उज्जवल, सरकार की इस स्कीम में निवेश करके मिलेगा 65 लाख, जाने कैसे
Sukanya Samriddhi Yojana - भारत की केंद्र सरकार की तरफ से बजट में भी महिलाओं और देश की बेटियों के लिए करोड़ों रूपए का अतिरिक्त बजट निर्धारित किया गया है और सरकार अपनी नई नई योजनाओं के लिए बेटियों के आने वाले भविष्य को सुनहरा कर रही है। सरकार की इस योजना में आज देश की करोड़ों बेटियों के नाम से उनके अभिभावकों ने खाता खुलवाया है और निवेश कर रहे है। इस योजना में आपको केवल 15 साल के लिए पैसे निवेश करने होते है जबकि मच्योरिटी का समय 21 साल का होता है। यानि की स्कीम में 6 साल तक आपको कोई निवेश नहीं करना लेकिन ब्याज आपको मिलता रहने वाला है। चलिए जानते है डाकघर की इस स्कीम के बारे में पूरी डिटेल में

कौन सी स्कीम चलाई है बेटियों के लिए

भारत की केंद्र सरकार की तरफ से देश की बेटियों के लिए जो स्कीम चलाई जा रही है उस स्कीम का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) और इस स्कीम में निवेश करने पर सरकार की तरफ से तगड़ी ब्याज दरों का लाभ बेटियों को दिया जा रहा है। इस योजना की शुरुआत साल 2015 के जनवरी महीने में शुरू किया गया था तथा इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत चलाया गया था। योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से की गई थी और तब से लेकर अभी तक इस स्कीम में देश की करोड़ों बेटियों के नाम से खाता खुलवाया जा चूका है।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) में निवेश के नियम

सरकार की तरफ से जब इस योजना को चलाया गया था तभी इस स्कीम में निवेश के कुछ नियम भी बनाये गए थे ताकि केवल जरूरतमंद बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिले। इस स्कीम में भारत का स्थाई निवास करने वाला कोई भी अभिभावक अपनी बेटी के नाम से निवेश की शुरुआत कर सकता है। निवेश के समय बेटीकी आयु अधिकतम 10 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। स्कीम में 10 वर्ष से अधिक आयु की बेटियों को लाभ नहीं दिया जाता। इसके अलावा सरकार की तरफ से इस स्कीम में एक परिवार से केवल दो बेटियों को ही लाभ दिया जाता है। इसमें ये नियम भी बनाया गया है की यदि एक बेटी के जन्म के बाद में किसी भी परिवार में एक साथ में जुड़वां बेटियों का जन्म होता है तो फिर उस परिवार की तीनों बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है।

एसएसवाई स्कीम में निवेश करने की सीमा क्या है?

सरकार की इस एसएसवाई स्कीम में निवेश की सीमा को भी सरकार की तरफ से निर्धारित किया गया है। आप अपनी बेटी के नाम से एक साल में अधिकतम डेढ़ लाख रूपए का निवेश कर सकते है। इसके अलावा कम से कम एक साल में आपको 250 रूपए जमा करने जरुरी है। अगर आप किसी साल अपनी बेटी के इस खाते में न्यूनतम राशि का निवेश नहीं करते है तो सरकार की तरफ से खाते को निष्क्रिय कर दिया जाता है। जब आप खाते को फिर से सक्रिय करवाएंगे तो आप से 50 रूपए सालाना के हिसाब से जुर्माना लिया जायेगा।

एसएसवाई स्कीम में 65 लाख का लाभ कैसे मिलेगा

आप सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) में निवेश करके आने वाले समय में अपनी बेटी के नाम से 65 लाख का बड़ा फंड जुटाना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए आपको इस स्कीम में हर महीने के हिसाब से ₹11,750 रूपए का निवेश करना होगा। इस हिसाब से आपकी तरफ से 15 साल में इस स्कीम में कुल ₹21,15,000 का निवेश किया जायेगा। अब आपने 15 साल में जो निवेश किया ही उस पर सरकार की तरफ से बेटियों को 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज का लाभ दिया जाता है। आपने 15 साल निवेश किया है लेकिन बेटी को स्कीम के 21 वर्ष पुरे होने पर लाभ मिलेगा। 21 साल पुरे होने पर बेटी को सरकार ₹65,11,923 का मच्योरिटी लाभ देती है जिसमे ₹43,96,923 केवल ब्याज मिलता है और बाकि का ₹21,15,000 आप जो निवेश करेंगे वो पैसा होगा।

शादी और पढाई की चिंता भी होगी ख़त्म

सरकार की इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आप जब भी बेटी की आयु 18 साल की होती है तो कुल निवेश का 50 फीसदी पैसा पढाई के खर्चे के लिए निकाल सकते है। इसके अलावा बेटी की शादी की आयु होने पर आप फिर से उसमे से पैसे निकाल सकते है। ध्यान रहे की आप जो भी पैसा बीच में निकलते है उतना ही आपको मच्योरिटी का लाभ भी कम मिलेगा।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now