भारतीय वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती शुरू, 27 जनवरी तक करना होगा आवेदन
भारतीय वायु सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन मौका आया है। वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जो भी युवा अपना आवेदन करना चाहते है वे 27 जनवरी तक अपने आवेदन को कर सकते है। आपको बता दे की इसके बाद में आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
भारतीय वायु सेना की इस अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इसके लिए सभी इच्छुक युवाओं को अग्निवीर भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाना होगा और अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। अगर आपने भी वायु सेना में भर्ती होने का सपना देखा है तो अपने सपने को पूरा करने का ये सही समय है और आप इसके लिए अपना आवेदन कर सकते है।
भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप भी इस गौरवशाली सेवा का हिस्सा बनना चाहते हैं तो 27 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस भर्ती में केवल अविवाहित युवा ही शामिल हो सकते है और जो युवा इस भर्ती के लिए अपना आवेदन करना चाहते है उनका जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2028 के बीच में हुआ होना चाहिए।
भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए वायु सेना की तरह से कुछ शैक्षिक योग्यता को निर्धारित किया है जिसमे बताया गया है की आवेदन करने वाले युवा का मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश में 12वीं पास होना जरूरी है जिसमें कम से कम 50% अंक हों और 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना भी जरुरी है।
आवेदन की प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है जो की हमने यहां पर निचे बताई है। आप इस तरीके से अपना आवेदन का काम पूरा कर सकते है।
- सबसे पहले आपको अग्निवीर भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाना है।
- इसके बाद में आपको अपनी ईमेल आईडी और अन्य विवरण भरकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद में आपको फॉर्म को भरना है जिसमे आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक और अन्य जानकारियां सही-सही भरनी है।
- इसके बाद में आपको दस्तावेज अपलोड करने है जिसमे आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर के साथ सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद में आपको कौन से शहर में परीक्षा देनी है उस शहर का चुनाव करना होगा।
- ये करने के बाद में आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और फॉर्म को सबमिट कर देना है।
इसके बाद में अपने आवेदन पत्र की कॉपी को डाउनलोड करने आपको प्रिंट ले लेना है ताकि आगे जब इसकी जरुरत पड़े तो आप इसका इस्तेमाल कर सकें। आप सभी की जानकारी के लिए हम आपको यहां पर बताना चाहेंगे की इस भर्ती के लिए 27 जनवरी 2025 आखिरी तारीख है और इसके बाद में आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा इसलिए समय पर ही अपने आवेदन का काम पूरा करें।