Hardik Pandya: अभी के समय में भारतीय टीम के जाने-माने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उनके बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, यह एक ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने इन तीनों फॉर्मेटो में अपने आप को काफी बेहतरीन तरीके से तैयार किया हुआ है| इसके साथ ही साल 2016 के बाद उनके जैसा श्रेष्ठ ऑलराउंडर भारत को आज तक नहीं मिला। हालांकि पिछले कुछ सालों से कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो की हार्दिक पांड्या की तरह ही काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस करते हुए दिखाई दे रहे है।
आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसको भारत का दूसरा हार्दिक पांड्या कहा जा रहा है, लेकिन अब स्थिति ऐसी बताई जा रही है कि इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 में कोई भी खरीदारी करने के लिए तैयार नहीं हो रहा है।
भारत का दूसरा हार्दिक पांड्या
जिस प्रकार से हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर है और उन्होंने अपने हर एक फॉर्मेट को काफी ज्यादा बेहतरीन बनाया हुआ है उस प्रकार से कोई भी प्लेयर उनके जैसे बनने में कामयाब नहीं होते हैं। लेकिन अभी के समय में भारत का नया हार्दिक पांड्या “दीपक चाहर’ को बताया जा रहा है।
साल 2018 में वनडे और T20 क्रिकेट में इनको डेब्यू करने का मौका मिला था जिसके दौरान ही इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। शुरुआती दिनों में अपने ऑल राउंडर प्रदर्शन की वजह से लोगों के बीच में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुए थे। इसके बाद धीरे-धीरे इंजरी होने के चलते इन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा। और 5 सालों से ही दीपक चाहर चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर थे,
आईपीएल में नहीं मिल रहा कोई खरीदार
टीम इंडिया में डेब्यू करने से पहले दीपक चाहर को आईपीएल में उनको अपनी पहचान बनाने का मौका मिला था। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस किया था। लेकिन कुछ समय के बाद उन्हें इंजरी हुई और इसके बाद इस खिलाड़ी का पूरा करियर मुसीबत में आ गया। 2022 का पूरा सीजन मिस करने के बाद दीपक चाहर ने 2023 और 24 के सीजन में पूरी तरह से ठीक ना होने के कारण और चोटिल होने के कारण कुछ ही मुकाबले में हिस्सा लिया था।
दीपक चाहर की पसंदीदा टीम
दीपक चाहर ने सीएसके के लिए अभी तक 76 आईपीएल मुकाबले खेले हुए हैं। जिसमें उनके नाम पर 80 विकेट दर्ज किए गए हैं। उनको चेन्नई की तरफ से रिलीज कर दिया गया है लेकिन दीपक चाहर से रिलीज होने के बाद अन्य किसी टीम में खेलने की इच्छा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी इच्छा सीएसके में ही खेलने की इच्छा बताई हुई है।