---Advertisement---

Post Office RD Scheme: रोजाना केवल 50 रुपए जमा करें, मैच्योरिटी पर मिलेंगे इतने लाख, देखें गणना

By
On:

Post Office RD Scheme Calculation – पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Deposit Scheme) अब काफी पॉपुलर हो चुकी है क्योंकि इस स्कीम में हर महीने अपने पैसे को निवेश करने का ऑप्शन ग्राहकों को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कीम में 5 साल की अवधी के लिए निवेश करना होता है जिसमे डाकघर एक बड़ी रकम आपको रिटर्न के तौर पर प्राप्त करने का मौका देता है।

भारतीय डाक विभाग के द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाओं (Schemes) को चलाया जा रहा है और सभी में अच्छी ब्याज दर मिलती है। डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Deposit Scheme) में भी निवश करने पर आपको लाखों में कमाई हो सकती है। इस स्कीम में निवेश की शुरुआत केवल 500 रूपए महीना से भी आप कर सकते है।

स्कीम में निवेश (Investment) करना बहुत ही आसान है और कोई भी व्यक्ति डाकघर (Post Office) में जाकर खाता खुलवा सकता है। चलिए जानते है की कैसे आप इस स्कीम में निवेश कर सकते है और कैसे आपको लाखों की कमाई (Income) होने वाली है।

पोस्ट ऑफिस आरडी योजना (Post Office Recurring Deposit Scheme)

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (RD Scheme) में आप केवल 5 साल के लिए अपने पैसे को निवेश कर सकते है और इस अवधी के निवेश पर आपको पोस्ट ऑफिस 6.7% ब्याज (Interest Rate) का लाभ प्रदान करता है। इसके अलावा इस योजना में निवेश के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष की निर्धारित की गई है।

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office RD) में न्यूनतम निवेश 500 रूपए महीना का है और अधिकतम निवेश की सिमा निर्धारित नहीं की गई है इसलिए आप चाहें उतने पैसे इस स्कीम (Yojana) में निवेश करके लाभ प्राप्त कर सकते है। एक व्यक्ति एक से अधिक खाते भी अपने नाम से खुलवा सकता है।

10 वर्ष से अधिक की आयु के बच्चों के नाम से भी Post Office RD Yojana में खाते खुलवाए जा सकते है। बच्चों के खाते को उनके अभिभावकों के जरिये मैनेज किया जाता है। बच्चे की आयु 18 से अधिक होने पर खुद खाते को मैनेज कर सकता है।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (RD Yojana) में निवेश कैसे करें?

पोस्ट ऑफिस आरडी योजना (Post Office Recurring Deposit Scheme) में खाता खुलवाने के लिए अपने पास के डाकघर में जाना है और इस योजना का आवेदन फार्म (Registration Form) भरकर आपको पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा। आवेदन फार्म के साथ में आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी और दो नवीनतम फोटो भी देनी होगी।

फार्म जमा करने के बाद में आपके आवेदन की जांच की जायेगी और सब सही होने पर आके नाम से पोस्ट ऑफिस में रेकरिंग डिपॉजिट खाता खोलकर आपको आदि खाता को बुकलेट दे दी जाती है। इसमें आपको जो पैसा हर महीने निवेश करना है उसको जमा करना है। आपको ये ध्यान रखना है की हर महीने एक निश्चित राशि का ही भुगतान आपको कर होता है।

रोजाना 50 रूपए जमा करने पर कितना मिलेगा

पोस्ट ऑफिस की आरडी योजना में आप रोजाना 50 रूपए की बचत करके निवेश करते है तो आपको एक महीने में इसमें 3 हजार रूपए का निवेश करना होगा। एक साल में ये 36 हजार रूपए हो जाते है। इसके अलावा आप इस स्कीम में 5 साल के लिए निवेश करने वाले है तो आपको 5 साल में इस स्कीम में कुल 1 लाख 80 हजार का निवेश करना होता है।

अब आपके इस 1 लाख 80 हजार रूपए पर आपको ब्याज का लाभ डाकघर की तरफ से दिया जाता है। 5 साल पुरे होने के बाद में डाकघर की तरफ से आपको ₹34,097 ब्याज दिया जाता है और अपने जो भी पैसा निवेश किया था वो भी आपको वापस कर दिया जाता है।

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel