नई दिल्ली: Dhiraj Sahu On Income Tax Raid – कई दिनों से चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी में कांग्रेस के राज्यसभा के सांसद धीरज साहू से टीम को 350 करोड़ कैश में बरामद हुए है। आपको बता दें की आज़ाज भारत में नगदी के रूप में किसी के पास में इतनी बड़ी रकम मिलना पुरे देश को चौंका रहा है। इतने रूपए रैड के दौरान बरामद होने के बाद में धीरज साहू का पहले बयान मीडिया के सामने आया है जिसमे उन्होंने कहा है की मेरे पास सबका हिसाब है और मैं पूरा हिसाब दूंगा।

धीरज साहू ने ये भी कहा की ये पैसा मेरा नहीं है लेकिन फिर भी मैं इसका पूरा हिसाब दूंगा। इसके साथ ही दिराज साहू ने इस पैसे में कांग्रेस का कोई लेना देना होने से साफ इंकार कर दिया है। शुक्रवार 15 दिसंबर को ANI को दिए अपने एक इंटरव्यू में धीरज साहू की तरफ से कहा गया की ये पूरा पैसा मेरा नहीं है और ना ही इसमें किसी भी राजनैतिक पार्टी का कोई पैसा है। कांग्रेस को मीडिया में ऐसे ही बदनाम किया जा रहा है।

अपने ANI को दिए गए इंटरव्यू में दिराज साहू ने कहा की हमारा परिवार बहुत बड़ा है और ये पैसा उनका है। लेकिन इनकम टैक्स विभाग की तरफ से अभी तक इस पैसे को गैरकानूनी नहीं ठहराया गया है इसलिए मीडिया को बी इसमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।

क्योंकि हुए थी दिराज साहू के घर में छापेमारी

आपको बता दें की धीरज सही के परिवार की एक शराब कंपनी बौद्ध डिस्टिलियरी प्राइवेट लिमिटेड है जो की उड़ीसा में है। उसी शराब कंपनी बौद्ध डिस्टिलियरी प्राइवेट लिमिटेड के चलते ही दिराज साहू के रांची स्थिति घर पर छापेमारी की गई है। कंपनी पर शक था की कमपनी की तरफ से टैक्स में चोरी की जा रही है।

हालांकि जिस घर में इनकम टीम की तरफ से जो छापेमारी की गई है वो घर उनके परिवार का साझे का घर है और सभी लोग वहां पर रहते है। उस घर से ही इनकम टैक्स की टीम को 350 करोड़ रूपए कैश में मिले है। इतने बड़े कैश मिलने के बाद में हड़कंप मचना तो तय है।

मोदी जी ने छापेमारी पर दिया था बयान

आपको बता दें की धीरज साहू के घर से 350 करोड़ रूपए नाश में बरामद होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया गया था जिसमे उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया था। मोदी जी की तरफ से लिखा गया की ”देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें. जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है.”

छापेमारी को अब जब काफी दिन बीत चुके है तो धीरज साहू का पहली बार बयान सामने आया है। धीरज साहू अभी यही कह रहे है की ये पैसा उनका नहीं है और ना ही कोंग्रेस या फिर किसी विपक्षी दल का है। इस पैसे का उनके पास में पूरा हिसाब है और सही समय आने पर अगर इनकम टैक्स विभाग उनसे हिसाब मांगेगा तो वो उसका पूरा हिसाब देंगे।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *