home page

दिवाली सेल में Realme का धमाका, 11000 हजार में ले आया धांसू कैमरा वाला फ़ोन, धड़ाधड़ हो रही खरीदारी

 | 
दिवाली सेल में Realme का धमाका, 11000 हजार में ले आया धांसू कैमरा वाला फ़ोन, धड़ाधड़ हो रही खरीदारी
नई दिल्ली: Flipkart Big Diwali Sale - दिवाली पर सभी कंपनियों की तरफ से बेहतरीन ऑफर अपने ग्राहकों को दिए जा रहे है। इस समय मोबाइल फ़ोन पर सबसे ज्यादा छूट देखने को मिल रही है। ऐसे में भारत की सबसे पॉपुलर मोबाइल कंपनी में शामिल Realme कहाँ पीछे रहने वाली थी। Realme ने भी अपना एक बहुत ही शानदार और बेहतरीन फीचर वाला फ़ोन दिवाली की सेल में ऑफर के साथ में उतार दिया है। Flipkart Big Diwali Sale में Realme की तरफ से अपने Realme C53 को उतारा गया है जिसको ग्राहकों को बहुत ही सस्ते में ये फ़ोन दिया जा रहा है। दिवाली के मौके पर Realme की तरफ से 108MP वाला ये फ़ोन केवल 11 हजार रूपए में ग्राहकों को दिया जा रहा है। Flipkart पर इस समय Flipkart Big Diwali Sale चल रही है और उस सेल में Realme की तरफ से अपने इस शानदार फ़ोन को बहुत ही बेहतरीन ऑफर के साथ में पेश किया गया है। आपको इस दिवाली सस्ते में एक शानदार फीचर वाला फ़ोन मिलने लग रहा है और इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।

Realme C53 का प्राइस क्या है?

Flipkart Big Diwali Sale में Realme C53 मिलने लग रहा है केवल 11 हजार रूपए में। ग्राहकों को इस फ़ोन में 2 RAM के ऑप्शन और 2 Storage के ऑप्शन मिलते है। जिसमे से अगर ग्राहक इस फ़ोन का 64GB और 6GB RAM वाला ऑप्शन खरीदते है तो ये केवल ₹10,499 में मिलने लग रहा है जबकि इसकी एक्चुअल कीमत ₹12,999 है। इसके साथ ही ग्राहक Realme C53 के 6GM RAM और 128GB Storage वाला ऑप्शन चूज़ करते है तो ये ग्राहकों को इस समय Flipkart Big Diwali Sale में केवल ₹10,999 में मिलने लग रहा है। इस फ़ोन की मार्किट में एक्चुअल कीमत ₹13,999 है।

Realme C53 पर बैंक ऑफर भी लागु हैं?

Flipkart Big Diwali Sale में Realme C53 पर बैंक ऑफर भी ग्राहकों को मिलने लग रहे है। ग्राहक इस फ़ोन को अगर Flipkart Axis Bank Card से खरीदारी करते है तो उनको 5 फीसदी का डिस्काउंट तुरंत मिलता है। इसके साथ ही कैशबैक का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलता है जिसमे ₹2,000 का कैशबैक इस फ़ोन की खरीदारी पर दिया जा रहा है।

Realme C53 Feature क्या हैं?

Realme C53 में ग्राहकों को कम पैसे में बहुत अधिक फीचर कमपनी की तरफ से दिए जा रहे है। 6 GB RAM के साथ में 128 GB ROM भी मिलती है। इसके अलावा ग्राहक चाहे तो इसको 2 TB तक एक्सपेंडल भी कर सकते है। इस फ़ोन में ग्राहकों को 108MP + 2MP का कैमरा मिलता है जो की यूजर के वीडियो और फोटो लेने के एक्सपेरिएंस को बेहतरीन बनाता है। इसके अलावा इस फ़ोन में सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। Realme C53 में ग्राहकों को 5000 mAh Battery मिलती है जो एक बेहतरीन बैकअप देने की छमता रखती है। इसके साथ में T612 Processor फ़ोन में कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है जिससे फ़ोन बहुत ही स्मूथ तरीके से काम करता है।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now