DNPA Code of Ethics
एनएफएल स्पाइस न्यूज़ डिजिटल न्यूज़ पब्लिशर्स एसोसिएशन (DNPA) के द्वारा ल;अगु सभी नियमों का पालन करता है और अपने पाठकों को सही और सटीक जनकारी देने के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध है। अपने पाठकों को बिना किसी भी पक्षपात के ख़बरों से रूबरू करवाना और साथ में खबर के हर पक्ष की निष्पक्ष जाँच करना हमारा पला कर्त्वय है।
स्वतंत्रता और संपादकीय अखंडता को बनाये रखना
एनएफएल स्पाइस न्यूज़ हर प्रकार से बिना किसी के दवाब के काम करती है और हमारे विज्ञापनदाताओं, या फिर अन्य राजनितिक संस्थाओं के नियंत्रण से मुक्त होकर काम करती है। इसके जरिये हम अपनी संपादकीय अखंडता को हमेशा बनाकर रखते है तो हमेशा अपने और पाठकों के हितों का ध्यान रखते है ताकि किसी भी प्रकार के बाहरी हस्तकक्षेप के ख़बरों को पाठकों तक पहुँचाया जा सके और किसी भी प्रकार का समझौता पत्रकारिता मानकों के साथ में ना होने पाये।
पारदर्शिता के साथ काम और त्रुटियों की जवाबदेही
हम अपने पाठकों के सामने पूरी पारदर्शिता के साथ में काम करते है और हर खबर के सोर्स और स्रोतों तथा उनके तरीकों का खुले दिल से खुलासा करते है। इस दौरान अगर किसी भी प्रकार की अगर त्रुटि होती है और उस त्रुटि को सही करना हमारी पूरी जिम्मेदारी होती है। इसके अलावा ठीक की गई त्रुटि को भी एनएफएल स्पाइस न्यूज़ की तरफ से सभी पाठकों के लिए तुरंत सुधार या फिर एक स्पष्टीकरण जारी किया जाता है ताकि सभी पाठकों को पता चले सके की कौन से न्यूज़ या आर्टिकल में गलती थी।
एनएफएल स्पाइस न्यूज़ पर प्रकाशित सभी कंटेंट या जानकारी, इमेज और वीडियो को लेकर हम परुई तरह से जिम्मेदारी लेते है तथा अगर किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो उसको समय पर सही करना और पारदर्शिता के साथ में सही करना हमारी जिम्मेदारी है। हम अपने पाठकों को गलतियां मिलने पर हमे अवगत करने का भी आग्रह करते है ताकि गलतियों में सुधार समय पर किया जा सके। एनएफएल स्पाइस न्यूज़ अपने प्लेटफार्म पर पाई जाने वाली हर गलती के लिए पूरी तरह से जवाबदेह है।
पाठकों की गोपनीयता और उनके डेटा की सुरक्षा करते है
एनएफएल स्पाइस न्यूज़ हर प्रकार से अपने पाठकों के और पोर्टल पर आने वाले हर एक विजिटर के गोपनीयता अधिकारों का सम्मान करता है। जो भी पाठक या फिर विजिटर एनएफएल स्पाइस न्यूज़ पर विजिट करते है हम उनके डेटा सुरक्षा को लेकर बनाये गए कानून का पूरी तरह से पालन करते है। किसी भी पाठक की या फिर विजिटर की कोई भी व्यक्तिगत जानकारी हमारे द्वारा संग्रह नहीं की जाती है और अगर ऐसा किया जाता है तो उसमे पाठकों की या फिर आगंतुकों की पूरी सहमति होती है।
कंटेंट की चोरी और कॉपीराइट नियमों का पालन
एनएफएल स्पाइस न्यूज़ की तरफ से हमेशा इस बात का पूरा ख्याल रखा जाता है की किसी भी दूसरे पोर्टल से कोई भी खबर या फिर कंटेंट की चोरी ना हो और हम इसका पुरजोर विरोध भी करते है। गूगल की तरफ से निर्धारित और भारत सरकार की तरफ से निर्धारिती किये गए कॉपीराइट के सभी नियमों का हम पालन करते है तथा अगर कोई भी ऐसा करता पाया जाता है तो उसकी शिकायत करने से भी हम पीछे नहीं हटते है। कोंटेत्न चोरी करना और कॉपीराइट अधिनियम का पालन नहीं करना एक बहुत बड़ा जुर्म है और एनएफएल स्पाइस न्यूज़ किसी भी प्रकार से और किसी भी परिस्थिति में इसका साथ नहीं देती है।
सामाजिक जिम्मेदारी और DNPA दिशा-निर्देशों का अनुपालन
एनएफएल स्पाइस न्यूज़ हमेशा से समाज में अपनी भूमिका को पहचानते हुए काम करता है और समाज में जनहित के मुद्दों को ध्यान में रखकर काम करता है। इसके अलावा जिन समुदायों के लिए एनएफएल स्पाइस न्यूज़ काम करता है तथा हमेशा समाज में उनके प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाता है। समाज के साथ रहकर समाज के लिए काम करना और उनके मुद्दों को बिना किसी दवाब और प्रतिपक्ष के सामने लेकर आना ही हमारा कर्तव्य है जिसको निभाने का काम हम कर रहे है।
हम डिजिटल न्यूज़ पब्लिशर्स एसोसिएशन (DNPA) की तरफ से बनाये गए सभी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते है और उन दिशा निर्देशों पर चलने और उसके मानकों पर हमेशा खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है। हम इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित कर देना चाहते है की एनएफएल स्पाइस न्यूज़ का डिजिटल समाचार प्रकाशन हमेशा से ही समाज के प्रति पर्ण कर्तव्य निभाता है और उच्चतम नैतिक मानकों का पूरी तरह से पालन करता है।
हमेशा सुधार करते है
एनएफएल स्पाइस न्यूज़ हमेशा से ही अपनी पिछली गलतियों से सबक लेते हुए सुधार की रह पर अग्रसर है और इसलिए लिए आगे भी लगातार सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है। डिजिटल न्यूज़ पब्लिशर्स एसोसिएशन (DNPA) की तरफ से बनाये गए सभी दिशा निर्देशों के तहत काम करने के लिए भी हर संभव सुधार करने के लिए हमेशा से तैयार रहता है। इसके लिए हम नियमित रूप से अपनी काम के तौर तरीकों में बदलाव करना और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को समझते हुए हमेशा से इस रह पर चलते रहने के लिए भी तैयार है।
एनएफएल स्पाइस न्यूज़ से सम्पर्क करना
हमारे द्वारा प्रकाशित किये गए किसी भी कंटेंट से या फिर हमारे द्वारा बनाये गए किसी भी दिशा निर्देशों से सम्बंधित अगर आपको कोई भी शिकायत है या फिर कोई सवाल हमसे करना चाहते है तो आप कभी भी हमसे सम्पर्क कर सकते है। एनएफएल स्पाइस न्यूज़ हमेशा से आपके सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है और पूरी कोशिश करेगा की आपको 24 घंटे के अंदर ही जवाब दिया जाए। हमसे सम्पर्क करने के लिए आप निचे दिए गए सम्पर्क सूत्रों का इस्तेमाल कर सकते है।
ईमेल के जरिये संपर्क : nflspice@gmail.com
WhatsApp के जरिये सम्पर्क : +91 - 941 - 664 - 5764
फेसबुक के जरिये संपर्क : https://www.facebook.com/nflspicenews/
WhatsApp Channel : https://www.whatsapp.com/channel/0029Va5Ei1g3bbVBLEpU9236
Telegram Channel : https://t.me/nflspice