नई दिल्ली: देश को आजाद हुये 75 सालों से जायदा का समय हो चुका है और ऐसे में भारत देश ने काफी तरक्की की है। लेकिन आज के समय में जब पूरा देश टेक्नोलॉजी में नए नए प्रयोग कर रहा है और लोग उसका मजा ले रहे है तो क्या आपको इस बात को सुनकर आश्चर्य नहीं होगा की आज भी कई गावं से मौजूद थे इस देश में जहाँ के लोगों ने नसीब में बिजली नहीं थी।

जी हाँ जम्मू और कश्मीर के लाइन ऑफ़ कंट्रोल के नजदीक बेस दो गावं जो आजादी के बाद में बिजली की रह देख रहे थे। गावं में 75 सालों से अँधेरा छाया हुआ था और किसी भी सरकार ने आज तक इनके अंधेरे को मिटने का प्रयास नहीं किया। लेकिन मोदी जी की सरकार ने इन लोगों की जिंदगी में रौशनी कर दी है।

75 साल के बाद में जब इनके गावं में बिजली पहुंची है तो यहाँ के ग्रामीणों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा है। बस सबसे मुहं से एक ही बात निकल कर आ रही है की मोदी जी ने जो किया उसका हम शुक्रिया नहीं कर सकते। गावं में बिजली और पानी पहुंच गया ये पहले इनके लिए किसी सपने से कम नहीं था।

आज तक कितनी सरकार आई और गई लेकिन किसी भी सरकार ने इन गावं वासियों की सुध नहीं ली लेकिन अब बीजेपी की सरकार की तरफ से इनके गावं में बिजली और पानी की सुविधा को शुरू कर दिया गया है। ये कहानी है केरन क्षेत्र के कुंडियां और पतरू गांवों की जहाँ पर 75 साल के बाद में बिजली का बल्ब जलता देखकर गावं वालों को अपनी आखों पर भरोसा नहीं हो रहा था।

सरकार की तरफ से इस कार्य को करने में दो महीने का समय लगा। गावं वालों की तरफ से वहां के एलजी मनोज सिन्हा और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया और अपनी खुशियों को जाहिर किया गया। केपीडीसीएल इलेक्ट्रिक डिवीजन कुपवाड़ा द्वारा इस काम को बहुत ही बेहतरीन तरीके से केवल 2 ही महीने में पूरा कर दिखाया गया है।

गावं वालों के अनुसार उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार बिजली को देखा है और पहली बार अब रात के समय उनके गावं में रौशनी होगी। अब तक पहले भी कई सरकार आई और गई लेकिन किसी को हमारी याद नहीं आई और आखिर मोदी जी ने कर दिखाया। गावं वालो के लिए आज का ये दिन इतिहास के अपणों में लिखा जायेगा।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *