EPFO : करोड़ो लोग आज के समय में EPFO के साथ जुड़े है। हर माह उनका पैसा EPFO खाते में जमा होता है। जिसमे समय समय पर ब्याज भी मिलता है। जो लोग संघठित क्षेत्र में कार्यरत है उनका पीएफ खाता जरूर होता है। और कंपनी के लिए अनिवार्य भी होता है की रेगुलर कर्मचारियों का EPFO अकॉउंट बनाये। इस खाते में जब तक कर्मचारी काम करता है तो उसका हर माह वेतन का कुछ प्रतिशत पैसा खाते में जमा होता रहता है और कंपनी भी उतना ही पैसा कर्मचारी के पीएफ खाते में हर महीने जमा करती है।
कई बार इमरजेंसी में EPFO में से लाभार्थी को एडवांस पैसा निकालने की जरूरत होती है। जिसके लिए उनको ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा दी जाती है। वैसे तो ऑफलाइन EPFO ऑफिस में फॉर्म भरकर भी पैसा निकाल सकते है लेकिन ऑनलाइन अच्छी सुविधा मिल रही है। कुछ ही समय में पैसा निकाला जा सकता है। लेकिन सबको इसका तरीका मालूम नहीं होता है। तो आइये जानते है ऑनलाइन आप किस तरह से एडवांस EPF पैसा निकाल सकते है।
EPFO से ऑनलाइन पैसा निकाले आसानी
आपको जानकारी के लिए बता दे की EPFO में कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने खाते से एडवांस पैसा निकाल सकते है। लेकिन पूरा पैसा नहीं निकाल सकते है। पेंशन में जमा पैसा आपको केवल नौकरी छोड़ने के कुछ महीने बाद ही निकालने की सुविधा मिलती है। लेकिन एडवांस आप जब मर्जी निकाल सकते है। इसके लिए निचे पूरी स्टेप 2 स्टेप जानकारी दी गई है।
EPF का पैसा ऑनलाइन निकालने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करना चाहिए और इसके लिए आपको सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा। और यहाँ पर UAN नंबर एवं पासवर्ड के जरिये लॉगिन करना होगा।
- सबसे पहले EPFO के UAN मेंबर पोर्टल पर जाएं और अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
- लॉगिन के बाद सर्विस का ऑप्शन आपको प्रोफाइल में मिलता है।
- ‘Online Services’ टैब में जाकर ‘Claim (Form-31, 19, 10C & 10D) में से 31 का चुनना है जो एडवांस PF निकासी के लिए होता है। आपको बता दे की यह फॉर्म आंशिक या एडवांस PF निकासी के लिए होता है, जैसे कि मेडिकल इमरजेंसी, शादी, शिक्षा, मकान खरीदना और अन्य कार्य के लिए तत्काल निकासी की सुविधा में उपयोग होता है।
- बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा और फिर इसको ‘Verify’ करना होगा।
- इसके बाद आपको अन्य जानकारी भरनी होगी जो फॉर्म में मांगी गई है। जैसे की स्थानीय पता, नाम आदि इनको आप वही जानकारी भर सकते है जो आपने
- अपने EPFO अकॉउंट में दी है। अगर आप अपने निवास की भरना चाहते है तो वो भी भर सकते है।
- इसके बाद आपको आधार वेरीफाई करना होगा। जिसके लिए Get Aadhaar OTP’ पर क्लिक करें, OTP डालें और सबमिट करें।
कब तक आएगा पैसा
आवेदन सबमिट करने के बाद EPFO आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS भेजेगा। क्लेम अप्रूव होने के बाद पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। आमतौर पर 15-20 दिन में पैसा आ जाता है। लेकिन ध्यान रखे की EPFO में advance Claim फॉर्म भरने के दौरान आपके पास या तो बैंक पासबुक या चेक बुक की कॉपी होनी चाहिए जो आपको ऑनलाइन अपलोड करनी होती है। और ध्यान रखे की आप एडवांस पैसा तभी निकाल सकते है जब आपका UAN नंबर सक्रिय है और आपका केवाईसी पूर्ण किया हुआ है।