नई दिल्ली: EPFO PF Update यह बात तो हम सब जानते ही हैं नौकरी करने वालों के वेतन में हर महीने कुछ पैसे PF के रूप में काटे जातें हैं इन पैसों को पीएफ खाते में जमा किया जाता है। पीएफ का पैसा न सिर्फ रिटायरमेंट के बाद काम आता है। बल्कि किसी आवश्यकता आने के समय भी बेहद कारगर साबित होता हैं।

साथ ही पीएफ का पैसा रिटायरमेंट होने पर या फिर घर खरीदने और बच्चों की हाई एजुकेशन के समय भी निकाला जा सकता था। लेकिन कोविड के समय ईपीएफओ ने पीएफ खाते से पैसे निकालने की प्रोसेस को काफी आसान बना दिया हैं। इसके साथ ही खाताधारक जब चाहें अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं।

फिलहाल इसकी निकासी कोई लिमिट तय नहीं की गई है। पर आप नौकरी करते समय पूरा पैसा एक साथ नहीं निकाल सकते हैं। नियम के मुताबिक कोई भी खाताधारक तीन महीने की बेसिक सैलरी और डीए के बराबर मतबल कुल जमा का 75 प्रतिशत हिस्सा पीएफ खाते से निकाल सकता हैं।

आपको ऑनलाइन तरीके से पैसा निकालने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारीक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा। यहां पर अपना यूएएन और पासवर्ड भरके आपको अपना खाता लॉगइन करना होगा।

अब ऑनलाइन सर्विसेंज टैब पर विजिट करें और क्लेमा फॉर्म 31, 19 या फिर 10सी आदि का चुनाव करें। अब अपको अपने बैंक खाते के लास्ट के 4 अंकों को भरना होगा और इसको वेरिफाई करना होगा। इसके बाद प्रोसीड टू ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करना होगा।

फिर आप ड्रॉप डाउन से पीएफ एडवांस वाले ऑप्शन का चुनाव करें। साथ ही आप पैसा निकालने की वजह का भी चुनाव करें। इसके बाद रकम का चुनाव करें। साथ ही चेक की स्कैन कॉपी को भी अपलोड करें और अपने पते को भी दर्ज करें। गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करें और फिर अपना ओटीपी को डालें। ओटीपी दर्ज करने के तुरंत बाद आपका पीएफ क्लेम ऑनलाइन तरीके से रजिस्टर करें दिया जाएगा।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *