home page

आपके पीएफ खाते में UAN एक्टिव करने का आसान तरीका, चंद ,मिनटों एक्टिव होगा UAN नंबर

 EPFO की तरफ से पीएफ खाताधारको को सभी सुविधाएं ऑनलाइन दी गई है, इसमें EPF बैलेंस चेक से लेकर, खाते में जमा कुल राशि, EPF क्लेम, केवाईसी आदि की सभी सुविधा दी जाती है लेकिन इनको एक्सेस करने के लिए आपके खाते में UAN का एक्टिव होना जरुरी है जिन लोगो के खाते में UAN एक्टिव नहीं है वो ऑनलाइन सुविधा अगर लेना चाहते है तो पहले UAN को एक्टिव करना जरुरी होता है। 
 | 
EPFO UAN
EPFO की तरफ से तमाम सुविधाएं ऑनलाइन दी गई है, कोई भी EPF खाताधारक ऑनलाइन अपने खाते में जानकारी ले सकता है, इसमें तमाम जानकारी उपलब्ध होती है जैसे की पीएफ खाते में नॉमिनी, खाताधारक का बैंक अकॉउंट, जमा कुल राशि, हर महीने कितनी राशि जमा हुई है ये सब जानकारी आसानी से ऑनलाइन पीएफ खाते में ले सकते है , पुरे खाते को ऑनलाइन मैनेज किया जा सकता है, इसके साथ ही ऑनलाइन पैसे की निकासी की सुविधा भी मिलती है लेकिन ऑनलाइन सुविधा लेने के लिए UAN नंबर का एक्टिव होना जरुरी होता है। और इसको आसानी से चंद मिनटों में एक्टिव किया जा सकता है। अभी के समय में EPFO काफी एडवांस हो चूका है तमाम सुविधा एक मिनट में फ़ोन पर उपलब्ध करवा देता है तो आइये जानते है की UAN नंबर को पीएफ खाते में कैसे एक्टिव कर सकते है।

UAN नंबर होता क्या है

किसी भी EPFO खाते में UAN नंबर एक स्पेशल नंबर होता है जो की हर खाते का अलग अलग होता है, किसी भी खाते का UAN मैच नहीं हो सकता है, इसको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कहते है। EPFO की तरफ से हर खाता धारक को UAN नंबर दिया जाता है जिसके जरिये तमाम सुविधाओं का एक्सेस लिया जा सकता है।  व्यक्ति चाहे कितनी भी नौकरी बदल ले लेकिन उनका UAN नंबर एक ही रहेगा जब तक उनका पीएफ खाता है तब तक UAN नंबर एक ही रहता है। 

अगर आपके पास UAN नहीं है तो क्या करे 

बहुत से नए लोग जो पहली बार नौकरी कर रहे है और उनका पीएफ खाता अभी हाल ही में खुला है उनको UAN नहीं मिला होता है तो ऐसे में अपने HR से या फिर अपने कॉन्ट्रैक्टर से UAN लिया जा सकता है यदि उनसे नहीं मिलता है तो आपके जो फ़ोन नंबर आधार कार्ड में जुड़ा है उसके जरिये UAN नंबर की जानकारी आप खुद से भी ले सकते है। इसके लिए आपको Know Your UAN पर जाना होगा। यहाँ पर होने नंबर दर्ज करके UAN की जानकारी ली जा सकती है, फ़ोन नंबर दर्ज होने के बाद आपके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर OTP आता है इसको यहाँ पर दर्ज करके और जन्म तिथि एवं अन्य जानकारी मांगी जाती है जो पूर्ण करने पर आपके खाते में जो UAN नंबर इशू हुआ है वो मिल जाता है।

Know your UAN

UAN नंबर को एक्टिवेट करने का तरीका 

UAN नंबर को एक्टिव करने के लिए आपके पास आधार कार्ड नंबर, उससे जुड़ा फ़ोन नंबर, UAN नंबर, जन्म तिथि आदि की जानकारी होनी जरुरी है। UAN नंबर को एक्टिव करने के लिए आपको Active UAN पर जाना होगा, यहाँ पर आपको UAN नंबर दर्ज करना होगा यदि UAN नंबर नहीं है तो आप मेंबर ID भी दर्ज कर सकते है। इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर, नाम, जन्म तिथि एवं फ़ोन नंबर जो आधार से जुड़ा है वो दर्ज करना होगा, इसके बाद कैप्चा दिया गया है वो भरना होगा। निचे एक टर्म दी गई है उस पर टिक करने के बाद गेट authorization पिन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद एक OTP आपके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर आएगा इसको यहाँ पर वेरीफाई करना होगा। इसके बाद UAN एक्टिव हो जाता है। UAN एक्टिव होने के बाद आप आसानी से ऑनलाइन EFPO से जुडी तमाम सुविधा का एक्सेस पीएफ खाते में ले सकते है। 

Active UAN number

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now