home page

EPFO मेंबर के लिए नई सुविधा शुरू , देश के किसी भी बैंक से मिलेगी पेंशन की सुविधा

EPFO ने पीएफ मेंबर के लिए पुरे देश में सेंट्रलाइज्ड पेंशन सिस्टम को लागु कर दिया है और इस सुविधा के पुरे देश में लागु होने के साथ ही अब देश के किसी भी बैंक में पेंशन की सुविधा EPF मेंबर ले सकेंगे। इससे बुजर्गो को बार बार पेंशन के लिए चक्कर लगाने की जरुरत नहीं होगी। इसके साथ ही EPFO से जुड़े 68 लाख से अधिक पेंशनधारको को सरल सुविधा भी प्राप्त हो गई है। 
 | 
CPPS System EPFO
नए साल में EPFO सिस्टम काफी तेजी के साथ अपडेट हो रहा है। हाल ही के दिनों में EPFO ने बैंको के जरिये पीएफ के पैसे निकालने की सुविधा को लेकर अपडेट दिया था जो की इस साल जून से जुलाई माह तक पूर्ण होने की उम्मीद है और इसके लागु होने के बाद पीएफ खाताधारकों को बैंकिंग सिस्टम की तर्ज पर पैसे निकासी की सुविधा मिलेगी। वही पर EPFO ने अपने 68 लाख से अधिक पेंशन धारको को बड़ी अपडेट दी है। EPFO ने CPPS सिस्टम यानि की सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम को पुरे देश के EPFO रीजनल कार्यालयों में लागु कर दिया है। जिससे पेंशन धारको को बिना परेशानी के अब देश के किसी भी बैंक के जरिये अपनी पेंशन को ले सकेंगे। 

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया ने दी अपडेट 

EPFO पेंशन धारको के लिए फ़िलहाल काफी अच्छी खबर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी है। पुरे देश के EPFO रीजनल ऑफिस में CPPS सिस्टम को लागु किया जा चूका है। इसकी जानकारी मंत्री जी ने अपने ट्विटर हैंडलर के जरिये दी है। उन्होंने कहा की बुजुर्गो की जीवनशैली को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा दी जा रही इस सुविधा को बड़ी उपलब्धि है। 


क्या है CPPS 

EPFO में जिन लोगो को पेंशन की सुविधा मिलती है उनको पता होगा की CPPS कितना महत्प्वर्ण है। सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है जिसमे पेंशन धारको को पुरे देश में कही पर भी बैंक के जरिये पेंशन की सुविधा सरलता के साथ मिलेगी। अगर पेंशन धारक नौकरी के बाद अपने निवास को छोड़ कर अपने परमानेंट निवास पर जाते है तो वहा के बैंको में भी पेंशन की सुविधा मिलेगी। EPFO लगातार अपने सिस्टम को अपडेट कर रहा है। साल 2025 में EPFO पूरी तरह से डिजिटल सेवाओं का लाभ अपने पीएफ खाताधारकों एवं पेंशन धारको देने वाला है। जिससे सुविधा सरलता के साथ मिलने लगेगी। 

पेंशन जारी होते ही खाते में जमा होगी राशि 

CPPS सिस्टम काफी तेजी के साथ काम करेगा, पेंशन धारको को जैसे ही पेंशन की राशि जारी होगी तो इस सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम के जरिये तुरंत उनके बैंक खाते में वो राशि पहुंच जाएगी। जिससे त्वरित पेंशन की सुविधा का फायदा मिलेगा। पुरे देश में लागु ये सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम पेंशन धारको को देश के किसी भी हिस्से में बैंकिंग सिस्टम के जरिये पेंशन पाने की सुविधा प्रदान करने वाला है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now