पीएफ मेंबर 15 जनवरी तक कर सकते है आधार सीडिंग एवं UAN एक्टिवेशन, EPFO ने बढ़ाई तिथि
ELI सुविधा लेने वालो को मिला अतरिक्त समय
EPFO द्वारा 20 दिसम्बर को जारी अपडेट में आधार सीडिंग एवं UAN एक्टिवेशन सीमा को 1 महीने के लिए आगे बढ़ाया गया है। इससे कर्मचारियों एवं नियोक्ताओ को रोजगार से जुडी प्रोत्साहन ELI स्कीम में लाभ लेने के लिए अतिरक्त समय मिल चूका है। 15 जनवरी तक ELI की सुविधा लेने के लिए जरुरी कार्य को पूर्ण किया जा सकेगा। पहले 30 नवंबर तक इस सुविधा की डेडलाइन थी लेकिन बाद में इसको 15 दिसम्बर एवं अब इसको 15 जनवरी 2024 तक कर दिया गया है। जिन लोगो को UAN एक्टिव करना है, बैंक खाते जो की पीएफ खाते में लिंक है उनको आधार से लिंक करना आदि कर सकते है।
क्या होता है UAN नंबर
EPFO में किसी भी पीएफ खाते का ऑनलाइन एक 12 अंको का विशिष्ट नंबर होता है। जिसके एक्टिव करने के लिए बाद EPFO में खाते से जुडी तमाम ऑनलाइन सुविधा ली जा सकती है। इसमें पीएफ बैलेंस चेक करने से लेकर ऑनलाइन क्लेम समेत तमाम सुविधा का एक्सेस मिलता है। जिन लोगो का EPFO में खाता है और UAN एक्टिव नहीं है वो लोग ऑनलाइन सुविधा का लाभ तब तक नहीं ले सकते है जब तक उनका UAN एक्टिव नहीं होता है। हालाँकि UAN एक्टिव न होने का मतलब ये नहीं है की आपका खाता चालू बंद है। आपका पीएफ खाता लगातार चलता है। इसमें जो राशि हर महीने जमा होनी होती है वो होती रहती है। लेकिन आपको ऑनलाइन जानकारी यदि खाते सम्बन्धित चाहिए तो उसके लिए UAN एक्टिव करना होगा।
कैसे होता है UAN एक्टिव
यदि EPFO में UAN को एक्टिव करना है तो इसके लिए आपके पास आधार कार्ड नंबर, UAN नंबर, जन्म तिथि एवं OTP के लिए आधार से जुड़ा नंबर होना जरुरी है।
- UAN को एक्टिव करने के लिए EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- यहाँ पर एम्प्लोयी सेक्शन में सर्विस के विकल्प को चुनना होगा
- यहाँ पर सबसे निचे UAN एक्टिवेशन का विकल्प दिया गया है
- UAN एक्टिवेशन के लिए यहाँ पर UAN नंबर दर्ज करना होगा,
- इसके बाद आधार कार्ड एवं जन्म तिथि दर्ज करनी होगी
- सेंड OTP के बटन पर क्लिक करने से एक OTP आपके रेजिस्टर्ड आधार फ़ोन नंबर पर एक OTP जाएगी
- इसको OTP को यहाँ पर वेरीफाई करना होगा
- इसके बाद कुछ जानकारी और मांगी जाती है और आपका UAN एक्टिव हो जाता है
- UAN एक्टिव होने के बाद EPFO से जुडी तमाम सुविधा का ऑनलाइन लाभ लिया जा सकता है।