home page

EPFO खाताधारकों मई जून महीने से मिलने लगेगी बैंकिंग सिस्टम जैसी सुविधा

 हाल ही के दिनों में EFPO ने कहा था की पीएफ खाता धारको को बैंकिंग सिस्टम की सुविधा लागु की जाएगी जिनके लिए लगातार EPFO सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है और आगामी 3 से 4 महीने के दौरान ये सुविधाएं लोगो को मिलने लग जाएगी। उससे लोग आसानी से अपने पीएफ खाते में बैंको की तरफ से सुविधा ले सकेंगे
 | 
EPFO
EPFO Update : बैंकिंग सिस्टम की सुविधा जल्द ही पीएफ खाता धारको को मिलने वाली है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की तरफ से EPFO द्वारा इसके सम्बन्ध में लगातार सिस्टम में सुधार किये जा रहे है। अभी तक पीएफ खाता धारको को पीएफ क्लेम, एवं अन्य सुविधा के लिए काफी पेचीदा प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा मिलने के बाद ये प्रक्रिया काफी सरल एवं सुविधाजनक हो जाएगी, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मडाविया के मुताबिक जून से जुलाई माह तक सिस्टम को पूरी तरह से अपडेट कर दिया जायेगा। जिससे पीएफ खाता धारको को बैंकिंग सिस्टम की तरफ से EPFO में सुविधाएं मिलने लगेगी। 

पीएफ खाता धारको को होती है कई परेशानिया 

EPFO सिस्टम को तेजी के साथ बदल रहा है। सभी सुविधाएं डिजिटल हो रही है। जिसका फायदा आने वाले समय में पीएफ खाताधारकों को होने वाला है। अभी के समय में अकॉउंट में त्रुटि जैसे की नाम, अकॉउंट नॉमिनी, अकॉउंट डिटेल्स, UAN सम्बंधित गड़बड़िया या फिर जन्म तिथि सम्बंधित त्रुटि एवं अलग अलग संसथान में नौकरी कर रहे लोगो को निकासी सम्बंधित परेशानिया होती है। सिस्टम के अपडेट होने के साथ ही लोगो को इस प्रकार की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। 

EPFO तेजी के साथ अपडेट कर रहा है सिस्टम 

पीएफ खाताधारकों को ऑनलाइन डिजिटल सुविधा देने के लिए EPFO लगातार सिस्टम में अपडेट कर रहा है, काफी तेजी के साथ इस कार्य को किया जा रहा है। जिससे इस साल जून से जुलाई माह तक सिस्टम अपडेट हो जाने के बाद ऑनलाइन डिजिटल सुविधा का लाभ खाताधारकों को मिलने लगेगा, जिससे पीएफ खाते में निकासी बैंकिंग सिस्टम की तर्ज पर हो सकेगी। इसके साथ ही EPFO लगातार पीएफ खाते सम्बंधित त्रुटि एवं अन्य प्रकार की शिकायतों के लिए भी सिस्टम पर तेजी के साथ काम रहा है। जिससे आने वाले समय में EPFO खाताधारकों को तुरंत समस्याओं का समाधान मिल सकेगा। 

EPFO में होने वाली प्रमुख दिक्क़ते 

पीएफ खाता धारको को अपने पीएफ खाते में कई प्रकार की दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। इसमें गलत जानकारी, एक से अधिक UAN नंबर, बैंकिंग सम्बंधित दिक्क्त होती है। क्लेम राशि में भी अकॉउंट में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर दिक्क्त होती है। कई बार पैसे की निकासी नहीं हो पाती है। जिसको लेकर सिस्टम को लगातार अपडेट किया जा रहा है इसी तर्ज पर आधार कार्ड को EPFO खाते से लिंक किया जाता है ताकि जन्म तिथि एवं नाम सम्बंधित गलतियों के होने की संभावना खत्म हो जाए। इसके साथ ही इमरजेंसी में भी लोगो को EPFO की त्वरित सुविधा मिले इसके लिए भी EPFO डिजिटल सिस्टम को अपडेट कर रहा है जो जून महीने तक पूर्ण होने की उम्मीद है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now