---Advertisement---

महाराष्ट्र में एक और सेमीकंडकटर यूनिट को मंजूरी, हजारो लोगो को मिलेगा रोजगार

Written By Manoj Yadav
semiconductor
---Advertisement---

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने प्रदेश में एक और सेमीकंडकटर प्लांट को लगाने के लिए मंजूरी दी है। इस परियोजना के साथ साथ अन्य 3 बड़ी योजनाओ को भी सरकार ने हाल ही में मंजूरी दी है। प्रदेश में अडानी ग्रुप के साथ विदेशी (इजराइल कंपनी) कंपनी एक बड़ा सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी।

प्रदेश में 3 अलग अलग योजना को स्थापित करने के लिए 10 अरब डॉलर का निवेश प्रदेश में होने वाला है। इससे प्रदेश में हजारो लोगो को रोजगार मिलने वाला है। देश में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी लगातार उधमियों को प्रोत्साहित कर रही है। भारत सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रहा है। जिसके लिए कड़े प्रयास किये जा रहे है।

2 चरणों में होगा निवेश

महाराष्ट्र राज्य सरकार की तरफ से मंजूरी दिए जाने के साथ ही प्रदेश में अडानी ग्रुप के साथ इजराइल की कंपनी मिलकर अलग अलग चरणों में इस सेमीकंडक्टर यूनिट को स्थापित किया जायेगा। इसके लिए पहले चरण में 58,763 करोड़ एवं दूसरे चरण में 25,184 करोड़ का निवेश होगा

जिससे 15 हजार लोगो को रोजगार मिल सकता है। इस योजना के तहत कुल 83947 करोड़ रु का निवेश होने वाला है।महाराष्ट्र के मुंबई के बाहरी क्षेत्र तलोजा में सेमीकंडक्टर प्लांट का निर्माण होने वाला है। जिसमे प्रतिमाह 40 हजार चिप की निर्माण क्षमता होगी , धीरे धीरे इसकी क्षमता को बढ़ाया जायेगा।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---