रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी से एक बड़ी खबर किसानों के लिए आ रही है जिसमे ये बताया जा रहा है की रेवाड़ी के किसान अब अपने खेतों में नैनो यूरिया का छिड़काव करवाना चाहते है तो उनको केवल 100 रूपए देने होंगे। सरकार की तरफ से इसको लेकर योजना चलाई गई है और उसके तहत किसान भाइयों को ये लाभ दिया जा रहा है।

रेवाड़ी के डीसी राहुल हुड्डा की तरफ से इसको लेकर जानकारी दी गई की सरकार की योजना के तहत किसानों को अब नैनो यूरिया खाद की बोतल केवल 100 रूपए में दी जायेगी और बाकि का खर्चा राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जायेगा। सरकार की तरफ से किसानोंके लिए ये बहुत ही बेहतरीन मौका दिया गया है और किसान अब सस्ते में अपने खेतों में नैनो यूरिया का छिड़काव करवा सकते है।

करना होगा पहले आवेदन

नैनो यूरिया के छिड़काव करने के लिए प्रबध भी सरकार की तरफ से किया जायेगा और आपको बता दें की सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 15 फरवरी रखी गई है। इससे पहले किसान भाइयों को अपने खेतों में छिड़काव करवाने के लिए आवेदन करना होगा। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के पंजीकरण विवरण के साथ में ननों यूरिया के छिड़काव के लिए भी आवेदन करना होगा और उसके बाद ही किसान भाई इस योजना का लाभ ले सकते है।

नैनो यूरिया क्या है

नैनो यूरिया को सरकार के द्वारा किसानों के लिए परपरागत यूरिया खाद की जगह पर इस्तेमाल के लिए शुरू किया गया है और ये भी परपरागत यूरिया खाद की तरफ से उर्वरक है। इस नैनो यूरिया को पौधों को अधिक पौषक तात प्रदान करने के लिए बनाया गया है। परपरागत यूरिया खाद के छिड़काव के बाद में पौधों को पूरी तरह से लाभ नहीं मिल पाटा क्योंकि उसमे खाद का बहुत बड़ा हिस्सा जमीन में चला जाता है।

वहीं नैनो यूरिया पौधों पर छिड़काव किया जाता है जिससे ये फोटोन में पूरी तरह से अवशोषित कर लिया जाता है और पौधों को अधिक लाभ मिलता है। नैनो यूरिया खाद की एक मोटल 500 मिली की होती है और उस एक बोतल में लगभग 40000 मिलिटर पार्टी बोतल के हिसाब से नाइट्रोजन की मात्रा पाई जाती है। नैनो यूरिया की एक बोत्तल परपरागत यूरिया खाद की एक बोरी के बराबर काम करती है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *