home page

कंपनी ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन, मिल रहे शानदार फीचर्स और भी बहुत कुछ जानिए

itel मोबाइल कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना एक नया किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया हैं , इसकी कीमत कंपनी ने रुपए 7000 से भी कम रखी है l itel A80 में 6.67 इंच का बड़ा पंच होल डिस्प्ले है, जो HD+ IPS डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। यह फ़ोन 8 जीबी रैम (4GB+ 4GB) और 128GB स्टोरेज के साथ लांच हुआ है।
 | 
Itel phone lanch

साल 2025 लग चुका है ऐसे में सभी मोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों को नए-नए तरीके से खुश कर रही है। चाहे वह फिर सेल की बात हो या अधिक से अधिक डिस्काउंट देने की बात हो लगभग सभी कंपनियां इसी होड़ में लगी हुई है। इसी कड़ी में itel मोबाइल कंपनी ने भारत में फीचर पैक्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन बेहद ही कम कीमत पर कंपनी की तरफ से लॉन्च किया गया है और बात करें इसकी फीचर्स की तो यह स्मार्टफोन कई मोबाइल कंपनियों को टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है l आईए जानते हैं इस फोन के बारे में

क्या है इस फोन की खासियत

आपको बता दे कि itel मोबाइल कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना एक नया किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया हैं l इस स्मार्टफोन में सबसे बड़ी बात यह है कि इसकी कीमत बेहद ही कम है, यानी इसकी कीमत कंपनी ने रुपए 7000 से भी कम रखी है l itel A80 में 6.67 इंच का बड़ा पंच होल डिस्प्ले है, जो डायनामिक बार के साथ आसान यूजर इंटरफेस प्रदान करता है। HD+ IPS डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है। यह डिवाइस 8 जीबी रैम (4GB+ 4GB) और 128GB स्टोरेज से लैस है। इसमें पावरफुल यूनीसोक T603 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर भी दिया गया है। वही परफॉर्मेंस के लिए itel A70 में PowerVR GE8322 GPU के साथ UniSoC T603 प्रोसेसर मिलता है।

Camera और Battery सबसे जबरदस्त 

वही बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरे की तो किसी भी महंगे स्मार्टफोन से यह कम नहीं है l इस स्मार्टफोन में रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के फोन में 8MP का कैमरा है। इसमें 10W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी भी दी गई है। A80 सैंडस्टोन ब्लैक, ग्लेशियर white और wave blue colours में लॉन्च हुआ है। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। यह एंड्रॉइड 14 ओएस पर चलता है।वही इस स्मार्टफोन को कंपनी के सभी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

कीमत और बजट में हैं सबसे अच्छा

कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन ₹ 6,999 यानि 7000 से भी कम हैं l वही इस स्मार्टफोन के ऑडियो क्वॉलिटी की बात करें, तो फोन में शानदार ऑडियो एक्सपीरिंस दिया गया है, जो वॉइस कॉलिंग और एंटरटेनमेंट के हिसाब से ठीक है। अगर आप ज्यादा अच्छा audio experience चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि हेडफोन को इस्तेमाल किया जाए। लेकिन बता दें कि फोन के साथ हेडफोन नहीं दिया जा रहा है। कुल मिलाकर अगर आप फीचर फोन से स्मार्टफोन में शिफ्ट हो रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा option साबित हो सकता है। साथ ही अगर आपका स्मार्टफोन इस्तेमाल ठीकठाक हैं, तब भी यह एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now