Motorola ने लांच किया दमदार फ़ोन, 8GB रेम के साथ 128GB स्टोरेज, मिल रहा है डिस्काउंट
फ़ोन बाजार में मोटोरोला ने एक और 5G फ़ोन लांच कर दिया है जो की दमदार फ़ोन होने वाला है। इस फ़ोन में काफी खास फीचर शामिल किये गए है। ये फ़ोन 8GB रेम के साथ लांच हुआ है। फ़िलहाल फ्लिपकार्ट पर ये फ़ोन 12999 रु में डिस्काउंट ऑफर के साथ मिल रहा है। इस फ़ोन की वास्तविक कीमत 14999 रु है 2000 रु की छूट इस फ़ोन की खरीद पर चल रही है। इसके साथ ही फ़ोन पर कॅश बैक ऑफर भी चल रहा है।
Motorola g45 5G के ख़ास फीचर
6.5 इंच की HD प्लस बड़ी डिस्प्ले के साथ इस फ़ोन को मार्किट में लांच किया गया है। डिस्प्ले 120Hz के साथ आती है। जिससे वीडियो, मूवी काफी बेहतरीन नजर आते है। ये फ़ोन एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फ़ोन में स्नैपड्रगन 6S जनरेशन 3 का ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो की 2.3 GHz प्राइमरी क्लॉक के साथ है। फ़ोन को काफी स्मूथ रन करता है। फ़ोन में हाई पावर प्रोसेसर एवं रेम के कारण फ़ोन में होने वाली हैंगिंग की प्रॉब्लम नहीं होती है।
मोटोरोला फ़ोन रेम एवं स्टोरेज
कंपनी ने इस फ़ोन में 8GB की रेम दी है। जो फ़ोन की वर्क कैपेसिटी के हिसाब से काफी हद तक अच्छी है। फ़ोन में 128GB का स्टोरेज मिलता है। जिसमे मूवी, वीडियो एवं अन्य डिजिटल फाइल स्टोर कर सकते है। इसके साथ ही स्टोरेज को बढ़ाने की सुविधा भी दी गई है। जिससे एक्सटर्नल स्टोरेज के जरिये इसको 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने फ़ोन में हाइब्रिड मेमोरी स्लॉट दिए है।
कैमरा एवं अन्य फीचर
मोटोराला के इस फ़ोन में प्राइमरी कैमरा 50MP + 2MP का है जो की ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसमें नाईट विज़न, मैक्रो विज़न, ऑटो HDR , वीडियो स्टेबिलाइजेशन जैसे ख़ास फीचर शामिल है। इसके साथ इसमें ऑटो स्माइल कैप्चर, वीडियो स्नैपशॉट जैसे फीचर भी शामिल है। फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। जो की फेस ब्यूटी , ड्यूल स्पॉट कलर, HDR , सेल्फी एनीमेशन जैसे फीचर के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा के साथ फ़्लैश लाइट की सुविधा भी दी गई है।
बैटरी एवं अन्य सेंसर फीचर
फ़ोन में कंपनी ने 5000mAh पावर की बैटरी दी है। इसके साथ फ़ोन में ड्यूल नैनो सिम , मीडिया कण्ट्रोल, फिंगर प्रिटं रीडर, 18W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फेस अनलॉक जैसे एडवांस फीचर भी इसमें शामिल है। नेविगेशन के लिए इस फ़ोन में GPS , AGPS , गैलिलियो जैसे फीचर शामिल है। मोटोरोला का ये फ़ोन 5G टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। इसके साथ ये 4G , LTE , WCDMA , GSM टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इसमें चार्जिंग के लिए टाइप C पोर्ट दिया गया है।