home page

लांच हो चुकी है OnePlus सीरीज 13, मिलेंगे कई ख़ास फीचर

अगर आप वनप्लस के फैंस है तो आपके लिए अच्छी खबर ये है की वनप्लस ने OnePlus 13 Series के तहत 2 नए फ़ोन लांच कर दिए है जो की 5G टेक्नोलॉजी के साथ लेस है। इस फ़ोन सीरीज को लेकर लोगो को काफी लम्बे समय से इंतजार था। लेकिन अब ये फ़ोन मार्किट में लांच हो चुके है। इसकी सेल 10 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है। OnePlus ने मार्किट में ये फ़ोन अलग अलग वेरिएंट के साथ लांच किये है। इसमें OnePlus 13 एवं OnePlus 13R शामिल है। जो की अलग अलग रेम एवं स्टोरेज के साथ मार्किट में लांच हुआ है। आपको बता दे की ये फ़ोन चाइना में पहले ही लांच हो चुके है लेकिन अब ये भारतीय मार्किट में भी लांच हो चूका है। 
 | 
oneplus 13
मोबाइल फ़ोन इंडस्ट्रीज में वनप्लस एक बड़ा नाम है। भारत में भी इसके फ़ोन काफी पसंद किये जाते है। हालाँकि इसके फ़ोन थोड़े कॉस्टली जरूर होते है लेकिन इन फ़ोन की परफॉरमेंस काफी दमदार होती है। अभी OnePlus ने चाइना के बाद भारत में भी OnePlus 13 series को लांच कर दिया है। जिसके जरिये दो फ़ोन की लांचिंग भारत में हो चुकी है। ये फ़ोन 5G टेक्नोलॉजी के साथ है और OnePlus ने दो अलग अलग वेरिएंट को मार्किट में लांच किया है। इसमें OnePlus 13 एवं OnePlus 13R मॉडल शामिल है। इन फ़ोन की सेल 10 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है।  भारत में इन फ़ोन की कीमत अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग रखी गई है। इसमें OnePlus 13R मॉडल में 12GB एवं 256GB के वेरिएंट की कीमत 42999 रु , 16GB एवं 512GB के वेरिएंट की कीमत 49999 रु के लगभग है। जबकि OnePlus 13 में भी दो वेरिएंट है जिसमे 12GB एवं 256GB के वेरिएंट की कीमत 69999 रु के लगभग है जबकि 24GB रेम एवं 1TB स्टोरेज के साथ मॉडल की कीमत 86999 रु के करीब है। एवं 16GB रेम एवं 512GB स्टोरेज के साथ कीमत 76999 रु रखी गई है। 

OnePlus 13 के ख़ास फीचर 

वनप्लस की तरफ से लांच इन फ़ोन में अलग अलग फीचर शामिल है। प्राइमरी कैमरा में 50MP + 50MP + 50MP कैमरा सेटअप है जो की वाइड, अल्ट्रा वाइड एवं टेलफोटो फीचर के साथ है। इसके साथ प्राइमरी कैमरा में 3x Triprism , 3x ऑप्टिकल ज़ूम जो की 12x तक डिजिटल ज़ूम के साथ है , फ्रंट में 32MP का कैमरा शामिल है। कंपनी ने इस फ़ोन में 6,000mAh पावर की बैटरी दी है जो की 100W supervooc एवं 50W AIRVOOC चार्जिंग फीचर के साथ है। इस फ़ोन में 6.82 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस पर सिरेमिक गार्ड मिलता है, फ़ोन 5G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।

ये फ़ोन  एंड्राइड 15 ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।  इसमें 12GB / 16GB / 24GB का विकल्प दिया गया है। फ़ोन में स्नैपड्रगन 830 Qualcomm प्रोसेसर शामिल है। फ़ोन में LED फ़्लैश मिलता है। इसके साथ ऑटोफोकस का फीचर भी मिलता है। इस फ़ोन में कलर टेम्पेरेचर सेंसर, प्रोक्सिमिटी, कम्पास, गयरोस्कोप, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, लेज़र फोकस सेंसर, स्पेक्ट्रल सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, इंफ्रारेड रिमोट कण्ट्रोल जैसे ख़ास सेंसर मिलते है। 

सिम एवं अन्य फीचर 

इस फ़ोन में ड्यूल नैनो सिम स्लॉट मिलते है इसके साथ ही ये टाइप C पोर्ट के साथ आता है। यानि की चार्जिंग पोर्ट एवं ऑडियो के लिए टाइप C पोर्ट दिया गया है। जबकि इसमें ऑडियो के लिए नॉइज़ कैंसलेशन सपोर्ट मिलता है। वीडियो के लिए इसमें डॉल्बी विज़न HDR 10 + एवं HDR VIVID सपोर्ट भी दिया गया है। 2G GSM , 3G , 4G LTE FDD , 4G LTE TDD , 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है। फ़ोन के साथ AI फीचर भी मिलते है। जिसमे इंटेलीजेंट सर्च, गूगल जैमिनी, AI डिटेल्स बूस्ट, AI Unblur , AI रिफ्लेक्शन इरेज़र, AI नोट्स जैसे फीचर शामिल है। 

OnePlus 13R के खास फीचर 

वनप्लस ने OnePlus 13R मॉडल को 12GB एवं 16GB के अलग अलग वेरिएंट में लांच किया है। जिसके लिए कीमत ऊपर दी गई है। ये फ़ोन एस्ट्रल ट्रेल और नाब्युला नोयर कलर के साथ आता है। वनप्लस का ये फ़ोन Snapdragon® 8 Gen 3 CPU प्रोसेसर के साथ आता है।  इसमें भी कई AI फीचर मिलते है। OnePlus 13R फ़ोन में प्राइमरी कैमरा 50MP का वाइड, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफ़ोटो है। जो की 2x ऑप्टिकल ज़ूम एवं 4x ऑप्टिकल क्वालिटी ज़ूम के साथ है। जबकि फ्रंट में इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। 

बैटरी एवं अन्य फीचर 

OnePlus 13R में 6000mAh पर की सिंगल सेल बैटरी दी गई है। जो की 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर इसमें शामिल है। इसमें डिस्प्ले 6.78 इंच की दी गई है। और ये फ़ोन भी 5G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। फ़ोन में NFC , ब्लूटूथ, WIFI एवं अन्य सभी फीचर शामिल है। और इसमें OnePlus 13 की तरह ही प्रोक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट, कलर टेम्परेचर सेंसर, इलेक्ट्रिक कम्पास, एक्सेलेरोमीटर, गायरोस्कोप, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिट जैसे सेंसर शामिल है। इसमें भी टाइप C चार्जिंग एवं USB पोर्ट दिया गया है। इन फ़ोन की सेल 10 जनवरी से शुरू होने वाली है। ऑनलाइन वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए बुकिंग की जा सकती है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now