home page

9 जनवरी को लांच होगा Oppo का जबरदस्त फ़ोन, 5G टेक्नॉलजी के साथ दमदार कैमरा फीचर

ओप्पो ने अपने नए फ़ोन Oppo Reno 13 5G की लांचिंग डेट कन्फर्म कर दी है। काफी लम्बे समय से लोग इस फ़ोन का इंतजार कर रहे थे जो की अब जनवरी 9 को लांच होने वाला है। ये 5G टेक्नोलॉजी के साथ लांच होने वाला है और इस फ़ोन में कई ख़ास फीचर भी शामिल किये गए है। ओप्पो रेनो 13 प्रो को 12GB रैम के साथ उतारा जाएगा, जिसे 256GB और 512GB स्टोरेज के साथ जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ मार्किट में लांच होने जा रहा है। 
 | 
Oppo Reno 13 5G Series
भारतीय बाजारों में अब ओप्पो का एक और फ़ोन लांच होने जा रहा है। जो 5G टेक्नोलॉजी के साथ लांच होने जा रहा है। ओप्पो ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये इस फ़ोन की लांचिंग की डेट कन्फर्म कर दी है। इस फ़ोन में जबरदस्त कैमरा सेटअप के साथ पॉवरफुल बैटरी दी गई है। ये फ़ोन 6.59 इन की एमोल्ड HD प्लस डिस्प्ले के साथ लांच होगा, ओप्पो ने इस फ़ोन में पॉवरफुल MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया है जो की 8 cores के साथ है और इसमें 12GB + 256GB  स्टोरेज की सुविधा दी है। ये फ़ोन दो अलग अलग स्टोरेज विकल्प के साथ मिलेगा इसमें दूसरा विकल्प 12GB + 512GB का होगा। ये फ़ोन लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन 15 के साथ आने वाला है। 

कैमरा एवं बैटरी 

कंपनी ने इस फ़ोन में प्राइमरी कैमरा में 50MP वाइड एंगल , 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, एवं 50MP का टेलीफ़ोटो कैमरा दिया है जबकि इस फ़ोन में फ्रंट में 50MP का ऑटो फोकस कैमरा सेटअप दिया है। फ़ोन में 5640mAh पावर की बैटरी दी गई है जो की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ है। इसमें कंपनी ने फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट में SUPERVOOCTM 2.0, SUPERVOOCTM, VOOC 3.0, and PD2.0 (9V/1.5A) दिए है। 

फ़ोन के अन्य फीचर 

ओप्पो के इस नए फ़ोन में फिंगरप्रिंट एवं फेसियल रिकग्निशन सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही इसमें प्रोक्सिमिटी, एम्बिएंट, कलर टेम्पेरेचर, ई कम्पास, एक्सेलेरोमीटर, गयरोस्कोप, इंफ्रारेड रिमोट कण्ट्रोल जैसे फीचर भी शामिल किये है। फिंगरप्रिंट सेंसर इसमें इन डिस्प्ले है। ये फ़ोन 5G , 4G , 3G एवं 2G नेटवर्क टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इसमें टाइप C ईरफ़ोन, USB इंटरफ़ेस दिया गया है।  नेविगेशन के लिए इसमें GPS , QZSS , GLONASS , A GNSS सपोर्ट मिलता है। 

कब होगा लांच 

कंपनी ने इस फ़ोन की लांचिंग डेट कन्फर्म कर दी है। OPPO इस फ़ोन को 9 जनवरी को शाम को 5 बजे लांच करने वाली है। हालाँकि इसकी कीमत क्या होगी इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। लांचिंग के साथ ही इसकी कीमत भी जारी होने वाली है। Oppo के इस फ़ोन के अलावा अन्य कई फ़ोन मार्किट में उपलब्ध है जो की दमदार परफॉरमेंस देते है। और ये बजट में भी आते है। जिन लोगो को नए साल में फ़ोन बदलना है या जिनको नए फ़ोन की जरुरत है उन लोगो के लिए बेहतर विकल्प मार्किट के रूप में Oppo के फ़ोन मौजूद है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now