9 जनवरी को लांच होगा Oppo का जबरदस्त फ़ोन, 5G टेक्नॉलजी के साथ दमदार कैमरा फीचर
कैमरा एवं बैटरी
कंपनी ने इस फ़ोन में प्राइमरी कैमरा में 50MP वाइड एंगल , 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, एवं 50MP का टेलीफ़ोटो कैमरा दिया है जबकि इस फ़ोन में फ्रंट में 50MP का ऑटो फोकस कैमरा सेटअप दिया है। फ़ोन में 5640mAh पावर की बैटरी दी गई है जो की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ है। इसमें कंपनी ने फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट में SUPERVOOCTM 2.0, SUPERVOOCTM, VOOC 3.0, and PD2.0 (9V/1.5A) दिए है।
फ़ोन के अन्य फीचर
ओप्पो के इस नए फ़ोन में फिंगरप्रिंट एवं फेसियल रिकग्निशन सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही इसमें प्रोक्सिमिटी, एम्बिएंट, कलर टेम्पेरेचर, ई कम्पास, एक्सेलेरोमीटर, गयरोस्कोप, इंफ्रारेड रिमोट कण्ट्रोल जैसे फीचर भी शामिल किये है। फिंगरप्रिंट सेंसर इसमें इन डिस्प्ले है। ये फ़ोन 5G , 4G , 3G एवं 2G नेटवर्क टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इसमें टाइप C ईरफ़ोन, USB इंटरफ़ेस दिया गया है। नेविगेशन के लिए इसमें GPS , QZSS , GLONASS , A GNSS सपोर्ट मिलता है।
कब होगा लांच
कंपनी ने इस फ़ोन की लांचिंग डेट कन्फर्म कर दी है। OPPO इस फ़ोन को 9 जनवरी को शाम को 5 बजे लांच करने वाली है। हालाँकि इसकी कीमत क्या होगी इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। लांचिंग के साथ ही इसकी कीमत भी जारी होने वाली है। Oppo के इस फ़ोन के अलावा अन्य कई फ़ोन मार्किट में उपलब्ध है जो की दमदार परफॉरमेंस देते है। और ये बजट में भी आते है। जिन लोगो को नए साल में फ़ोन बदलना है या जिनको नए फ़ोन की जरुरत है उन लोगो के लिए बेहतर विकल्प मार्किट के रूप में Oppo के फ़ोन मौजूद है।
Every moment has a story. Live in the moment as we unveil the launch of #OPPOReno13Series on 9th January 2025.#OPPOAIPhone #LiveInTheMoment
— OPPO India (@OPPOIndia) January 3, 2025
Know more: https://t.co/CQ6etIk4u5 pic.twitter.com/jfceSpDpky