जनवरी 2025 की शुरुआत में लांच होगा Realme 14 Pro , मिलेंगे ख़ास फीचर
रियल मी नए साल के अवसर पर अपने फैंस को तोहफा देने जा रही है। जनवरी 2025 की शुरुआत में ही कंपनी Realme 14 Pro को लांच कर सकती है। रियलमी की नई सीरीज के ये फ़ोन टेम्प्रेचर के साथ रंग बदलने वाले खास फीचर के साथ लांच हो सकती है। हाल ही में ट्विटर के जरिये कंपनी इस फ़ोन को लेकर अपडेट जारी किया है। आपको बता दे की इससे पहले रियल मी ने 14x प्रो भी लांच किया था। जिसमे 6000mAh पावर की बैटरी के साथ अन्य कई कमाल के फीचर शामिल किये थे । जिसकी कीमत 14999 रु 6GB वाले वेरिएंट की रखी गई थी। ये मॉडल 6GB एवं 8GB के अलग अलग वेरिएंट में लांच हुआ था। और अब realme की तरफ से जो नए साल पर Realme 14 सीरीज लांच की जाने वाली है वो अलग अलग मॉडल वेरिएंट में हो सकती है।
मिलेंगे एडवांस फीचर
Realme की तरह से नए साल की शुरुआत के साथ ही नई फ़ोन सीरीज में बैक पैनल में कलर बदलने वाली टेक्नोलॉजी शामिल की जा रही है।। यानि की तापमान में बदलाव के साथ ही इसका बैक कलर बदल जायेगा। पानी के सम्पर्क में आने पर फ़ोन का रंग बदल जायेगा। इसके साथ ही फ़ोन में कुछ एडवांस फीचर भी शामिल किये जा सकते है। जिसमे फ़ोन सिक्योरिटी से लेकर वाटर एवं डस्ट प्रूफिंग के लिए बदलाव होंगे। realme का ये फ़ोन राउंड कैमरा सेटअप के साथ होने वाला है। जिसका लुक रियलमी ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर दिया है।
कब होगा लांच
Realme 14 pro की लांचिंग डेट फ़िलहाल फिक्स नहीं है । लेकिन जनवरी 2025 की में इस सीरीज को कंपनी लांच करने वाली है। नई तकनीक के साथ ये फ़ोन लांच होने वाला है। फ़ोन की कीमत भी बजट के मुताबिक ही रहने वाली है। साल की शुरुआत में लांच होने वाले इस मॉडल में पर्ल वाइट एवं साइबर ग्रे कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। कैमरा सेटअप ट्रिपल रहने वाला है। इस फ़ोन में अन्य फ़ोन की तरफ से नेविगेशन, ऑडियो , AI सिस्टम सपोर्ट जैसे ख़ास फीचर भी शामिल होने वाले है।
The #realme14ProSeries5G with its stunning Unique Pearl Design isn’t just a phone, it’s a work of art. Watch it shimmer and shift with every light, making sure all eyes are on you.
— realme (@realmeIndia) December 20, 2024
This isn’t just style, it’s a statement. Ready to stand out?
Know more: https://t.co/ILXGh5heM3 pic.twitter.com/ncYylXQDm3
कंपनी ने हाल ही में लांच किया था realme 14x 5G
Realme ने दिसम्बर महीने में ही realme 14x 5G को लांच किया था। जिसमे दो अलग अलग वेरिएंट है। 6GB एवं 8GB का वेरिएंट है और इनकी कीमत भी अलग अलग है। 6GB वाले वेरिएंट की कीमत 16999 रु एवं 8GB वाले वेरिएंट की कीमत 17999 रु है। इन दोनों ही मॉडल में 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है। जबकि इनमे कैमरा सेटअप प्राइमरी 50MP एवं फ्रंट में 8MP का दिया गया है। इस फ़ोन में कंपनी ने 6000mAh पावर की बड़ी बैटरी दी है। जो जबरदस्त बैकअप देती है।