सैमसंग कंपनी का होगा मेगा इवेंट, लॉन्च होंगे गैलेक्सी सीरीज के नये स्मार्टफोन
कब होगा यह खास मेगा इवेंट
आपको बता दे कि सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट को इस महीने के आखिर में सैन जोस, कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाएगा। इस मेगा इवेंट में न्यू जनरेशन Galaxy S series को लॉन्च किया जाएगा। ये सीरीज Galaxy S25 series होगी। इस सीरीज की सबसे खास बात होगी कि यह (AI) एक्सपीरिएंस के लिए खास होगा। इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी है कि इन फोन्स में AI के काफी एडवांस्ड वर्जन देखने को मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक इस इवेंट का आयोजन 22 जनवरी भारतीय समयानुसार 10:30 बजे सैन जोस, कैलिफ़ोर्निया में किया जाएगा। इस इवेंट को Samsung.com, सैमसंग न्यूज़रूम और इसके ऑफिशियल YouTube चैनल पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।
इस इवेंट में क्या बड़ी घोषणाएं होंगी
मिली जानकारी के अनुसार ये मॉडल्स Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra हो सकते हैं। सभी वेरिएंट में Qualcomm's Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ स्टैंडर्ड तौर पर 12GB रैम होने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में यानि Galaxy S25 मॉडल में 4,000mAh की बैटरी होने की संभावना है। वही Plus और Ultra वेरिएंट में क्रमशः 4,900mAh और 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। इसी इवेंट में कई बड़ी घोषणाएं भी होगी जैसे:-Galaxy Ring 2 को भी इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें कंपटीटर Oura Ring के साथ दो नए साइज़ जोड़े जा सकते हैं। first Generation गैलेक्सी रिंग की तुलना में इस वियरेबल में ज़्यादा सटीक हेल्थ डेटा सेंसर, बेहतर AI फंक्शनैलिटी और लंबी बैटरी लाइफ़ होने का अनुमान है।
कैसे बने इस इवेंट का हिस्सा
कंपनी के अनुसार ग्राहक 1,999 रुपये का पेमेंट करके अपने स्पॉट को पहले से बुक कर सकते हैं,इसके साथ ही गैलेक्सी प्री-रिजर्व वीआईपी पास भी हासिल कर सकते हैं l ग्राहकों को फोन खरीदते समय ई-स्टोर वाउचर के जरिए 5,000 रुपये के बेनिफिट्स मिल सकते हैं । इसके अलावा इससे 50,000 रुपये के ( giveaway) में ग्राहकों की एंट्री भी ऑटोमैटिकली (confirm)हो जाएगी।