home page

सैमसंग ने सस्ता किया अपना बेहतरीन स्मार्टफोन, दमदार प्रोसेसर और क्या है खास जानिए

सैमसंग कंपनी ने अपने सबसे अच्छे स्मार्टफोन यानी गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 5G की कीमत में भारी छूट ग्राहकों को दी हैं l फ्लिपकार्ट पर यह फोन काफी कम दाम में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। स स्मार्टफोन में आपको 12 (gb RAM)और 256 (gb Storage )वेरिएंट मिलेगी l वही यह स्मार्टफोन लगभग 78,500 रुपये में फ्लिपकार्ट के द्वारा खरीदा जा सकता है।
 | 
samsung phone
साल 2025 की शुरुआत के साथ ही कई मोबाइल कंपनियों ने अपने ग्राहकों को नए-नए ऑफर देकर काफी ज्यादा खुश कर दिया है। कुछ कंपनियों ने बेहद कम दामों पर सेल की सौगात अपने ग्राहकों को दी है l इसी कड़ी में सैमसंग कंपनी ने अपने सबसे अच्छे स्मार्टफोन यानी गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 5G की कीमत में भारी छूट ग्राहकों को दी हैं l फ्लिपकार्ट पर यह फोन काफी कम दाम में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। अगर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स को मिला लिया जाए तो प्रभावी कीमत और भी कम हो जाती है। खरीदार पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके भी पैसे बचा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है इस फोन की खासियत और क्यों है यह इतना महत्वपूर्ण?

S23 अल्ट्रा 5G क्यों हैं इतना खास?

सैमसंग का s23 अल्ट्रा अपने आप में ही एक ख़ास स्मार्टफोन हैं l इस स्मार्टफोन में आपको 12 (gb RAM)और 256 (gb Storage )वेरिएंट मिलेगी l वही यह स्मार्टफोन लगभग 78,500 रुपये में फ्लिपकार्ट के द्वारा खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक इस स्मार्टफोन को बैंक डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। 1,49,999 रुपये में लॉन्च किए गए गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत से अधिक का कैशबैक भी मिल रहा है। इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड यूजर्स इस फोन को 2,760 रुपये प्रति माह की EMI पर अपने घर ले जा सकते हैं। फोन तीन कलर ऑप्शन में आपको मिल रहा है, जो कि फैंटम ब्लैक, ग्रीन और क्रीम हैं।

बैटरी और प्रोसेसर है दमदार

 जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 6.81 इंच का शानदार 2X ( dynamic) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 3088 x 1440 पिक्सल तक का हैं l इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है जो फोन की सुरक्षा को और भी बेहतर बनाता है l परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसे 12GB रैम और 1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। इसमें Qualcomm Adreno 740 जीपीयू मिलता है, जो हैवी टास्किंग और गेमिंग के लिए है।

वही इसके साथ ही इस स्मार्टफोन मे फोन S-पेन (capabilities )को सपोर्ट करता है। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी है, जिसे 45W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिला हुआ है।इसके साथ ही OneUI 5 पर चलता है, जो एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है।

कैमरा क्वालिटी हैं सबसे बढ़िया 

इस स्मार्टफोन की सबसे ख़ास बात यह हैं कि अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो इस फोन से बेहतर कैमरा आपको नहीं मिल सकता l आपको बता दे कि फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 200MP मेन कैमरा है। इसके अलावा कैमरा सिस्टम में तीन और लेंस शामिल हैं। जिसमें एक 10MP, 12MP और 10MP के सेंसर है। वहीं, सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट में 12MP का सेंसर दिया गया है।

बटन्स और पोर्ट की बात करें तो फोन में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर राइट साइड मिलते हैं। फोन में नीचे की तरफ डुअल सिम स्लॉट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल हैं। फोन में एक माइक्रोफोन नीचे की तरफ और दूसरा माइक्रोफोन ऊपर की तरफ दिया गया है। बटन के मामले में एक अच्छी बात यह है कि नए फोन में तीनों बटन को ठीक जगह पर सेट किया गया है। यानी वॉल्यूम कम-ज्यादा करने और पावर बटन को इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं आती है। पुराने मॉडल में यह तीनों बटन थोड़ी नीचे की तरफ दी गई थीं। वहीं सैमसंग गैलेक्सी S23 के कैमरा मॉड्यूल में भी थोड़ा बदलाव किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now