वाराणसी – उत्तरप्रदेश (NFLSpice News): होली के त्यौहार को कुछ लोग अलग तरीके से समझ लेते है और ये वो लोग होते है जिनके दिमाग में भरी गंदगी इस समय निकलकर बाहर आ जाती है। इनके असली चेहरे ऐसे समय में निकल कर सामने आते है। अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो को शेयर किया है जो वाराणसी के त्रिपुर भैरव घाट का है। इस वीडियो में कुछ लड़के इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए धर्म और होली की आड़ में लड़कियों के साथ बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है।
जो वीडियो अभिनेता ने शेयर किया है उसमे साफ देखा जा सकता है की कैसे कुछ युवक होली के मौके पर धार्मिक स्थल की पवित्रता को नजरअंदाज करते हुए अनुचित व्यवहार कर रहे हैं। यह घटना न केवल महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती है बल्कि धार्मिक स्थलों की गरिमा पर भी आघात करती है।
वाराणसी त्रिपुर भैरव घाट का ये वीडियो आपको शर्मसार कर देगा
इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए कुछ लड़कों द्वारा धर्म और होली की आड़ में लड़कियों के साथ बदतमीजी करते नजर आ रहे है…
उम्मीद करते है कि @varanasipolice @adgzonevaranasi अपने कर्तव्यों को याद करके इनका अच्छे से इलाज… pic.twitter.com/lX45ABAxKL
— रितेश देशमुख ( ᴘᴀʀᴏᴅʏ ) (@Deshmukh_0) March 14, 2025
अभिनेता ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है की “उम्मीद करते है कि @varanasipolice @adgzonevaranasi अपने कर्तव्यों को याद करके इनका अच्छे से इलाज करेगी…” होली जैसे त्यौहार का गलत तरीके से फायदा उठाने वाले कुछ लोग पुरे समझ को बदनाम करने का काम करते है। समाज के सभी वर्गों को मिलकर ऐसे कृत्यों की निंदा करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता और महिलाओं की सुरक्षा बनी रहे।