Home » राज्यों की ख़बरें » उत्तर प्रदेश » होली के नाम पर लड़कियों के साथ बदतमीजी, अभिनेता रितेश देशमुख ने शेयर किया वाराणसी के त्रिपुर भैरव घाट का वीडियो

होली के नाम पर लड़कियों के साथ बदतमीजी, अभिनेता रितेश देशमुख ने शेयर किया वाराणसी के त्रिपुर भैरव घाट का वीडियो

अभिनेता रितेश देशमुख ने वारणशी के त्रिपुर भैरव घाट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमे कुछ युवक होली की आड़ में युवतियों के साथ में बदतमीजी करते नजर आ रहे है।

by Ankit Chouhan
Girls were mistreated in the name of Holi, actor Riteish Deshmukh shared a video of Tripur Bhairav __Ghat in Varanasi

वाराणसी – उत्तरप्रदेश (NFLSpice News): होली के त्यौहार को कुछ लोग अलग तरीके से समझ लेते है और ये वो लोग होते है जिनके दिमाग में भरी गंदगी इस समय निकलकर बाहर आ जाती है। इनके असली चेहरे ऐसे समय में निकल कर सामने आते है। अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो को शेयर किया है जो वाराणसी के त्रिपुर भैरव घाट का है। इस वीडियो में कुछ लड़के इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए धर्म और होली की आड़ में लड़कियों के साथ बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है।

जो वीडियो अभिनेता ने शेयर किया है उसमे साफ देखा जा सकता है की कैसे कुछ युवक होली के मौके पर धार्मिक स्थल की पवित्रता को नजरअंदाज करते हुए अनुचित व्यवहार कर रहे हैं। यह घटना न केवल महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती है बल्कि धार्मिक स्थलों की गरिमा पर भी आघात करती है।​

अभिनेता ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है की “उम्मीद करते है कि @varanasipolice @adgzonevaranasi अपने कर्तव्यों को याद करके इनका अच्छे से इलाज करेगी…” होली जैसे त्यौहार का गलत तरीके से फायदा उठाने वाले कुछ लोग पुरे समझ को बदनाम करने का काम करते है। समाज के सभी वर्गों को मिलकर ऐसे कृत्यों की निंदा करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता और महिलाओं की सुरक्षा बनी रहे।

Welcome to NFLSpice News

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy