
हरियाणा प्रदेश के निवासियों के लिए एक और मेट्रो लाइन जल्द शुरू होने जा रही है जिससे लोगों की यात्रा काफी आसान होने वाली है। प्रदेश में जल्द ही शुरुग्राम, मानेसर, धारुहेड़ा से होते हुए रेवाड़ी और बावल तक मेट्रो का निर्माण होने जा रहा है। इसके लिए धारूहेड़ा तक ज़मीन का मुवावजा भी दिया जा चुका है और जल्द ही इस काम को सरकार आगे बढ़ाने जा रही है।
आपको बता दें की किसानों की ज़मीन के पैसे मेट्रो की लाइन के निर्माण के लिए दिए जा चुके है और कई सालों से बंद पड़े इस कार्य को सरकार अब जल्द शुरू करने जा रही है।
इस पुरे कार्य को तीन चरणों में पूरा किया जायेगा जिसमे पहला गुरुग्राम से लेकर मानेसर तक होगा। दूसरा मानेसर से धारूहेड़ा तक किया जायेगा और तीसरे चरण में इसको धारूहेड़ा से लेकर बावल तक पूरा किया जायेगा।
रोजाना नौकरी के लिए अपडाउन करने वालों को लाभ
बावल, रेवाड़ी और धारूहेड़ा से रोजाना हजारों की सख्या में लोग गुरुग्राम और दिल्ली में नौकरी करने के लिए जाते है इसलिए इन सभी लोगों को अब बहुत राहत मिलने वाली है। इस रूट पर ट्रैफिक काफी अधिक होने के चलते लोगों को घंटों जाम में बिताने पड़ते है जिससे अब इस नए मेट्रो रूट के शुरू होने के बाद में राहत मिलेगी।
कौन कौन से स्टेशन का होगा निर्माण
मेट्रो की इस नई लाइन पर गुरुग्राम से सुभाष चौक, हीरो चौक, खेड़की दौला, IMT मानेसर, पचगांव, धारूहेड़ा में स्टेशन का निर्माण होने की जानकारी सामने आ रही है। धारूहेड़ा के बाद में डुंगरवास, निखरी, IMT बावल और बावल शहर में मेट्रो स्टेशन का निर्माण होना है।