हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 24 फसलों को मिली MSP की मंजूरी
MSP में इन फसलों को किया गया है शामिल
Msp पर जिन फसलों की खरीद होगी. उसमें रागी, सोयाबीन, नाइजरसीड, कुसुम, जौ, मक्का, ज्वार, जूट, खोपरा, ग्रीष्मकालीन मूंग, धान, बाजरा, खरीफ मूंग, उड़द, अरहर, तिल, कपास, मूंगफली, गेहूं, सरसों, चना, मसूर, सूरजमुखी और गन्ना की फसलें शामिल हैं. हरियाणा राज्य देश का पहला ऐसा राज्य होगा जिसमे MSP दर पर 24 फसलों की खरीद होगी, किसानो को MSP लिस्ट में शामिल 24 फसलों पर बेहतर दाम की सुविधा मिलेगी
'ये फैसला किसानों के हित में है'
CMO हरियाणा ने social media platform twitter पर किए गए पोस्ट में लिखा है, कि किसान हित में Msp पर 24 फसलें खरीदने वाला देश का पहला राज्य हरियाणा है. CM नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार का अन्नदाता हित में यह एक और ऐतिहासिक कदम है, इससे आने वाले सालों में किसानों को अच्छा फायदा होगा. आपको जानकारी के लिए बता दे की केवल हरियाणा राज्य के किसान ही इस स्कीम का लाभ ले सकेंगे, और इनमे वो ही किसान इसका लाभ ले सकेंगे जिन्होंने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण किया होगा,
सिर्फ ये किसान ले पाएंगे MSP का लाभ
जानकारी के मुताबिक ये सभी अधिसूचित फसलों की खरीद MSP पर केवल ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रजिस्टर्ड पात्र किसानों से ही की जाएगी,बता दें कि इस अधिसूचना का उद्देश्य किसानों की उपज की उचित कीमत देना है, ताकि किसान खुशहाल रहे और देश की तरक्की हो, और इससे किसान शाशक्त और मजबूत होंगे